
tomato Flu Attack on Children Symptoms Causes Cure health Alert(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
Tomato Flu Symptoms Cure: टोमैटो फ्लू या हैंड-फुट-माउथ डिजीज का संक्रमण फिर भोपाल में बढ़ने लगा है। हमीदिया अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में हर दिन आने वाले प्रत्येक 10 में से एक बच्चा इस संक्रमण से ग्रसित है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश टिक्कस ने बताया कि उनकी ओपीडी में उपचार के लिए प्रतिदिन लगभग 45 से 50 बच्चे आते हैं। इनमें से चार से पांच बच्चे ऐसे होते हैं, जिनमें बुखार के साथ हथेलियों, तलवों और मुंह में लाल चकत्ते दिखाई देते हैं।
यह बीमारी कॉक्ससैकी वायरस और एंटीवायरस से होती है। आमतौर पर इसे हैंड-फुट-माउथ डिजीज कहा जाता है। शरीर पर पाए जाने वाले लाल दानों की बनावट लाल टमाटर जैसी होती है। इसे टोमैटो फ्लू भी कहा जाता है।
डॉ. टिक्कस ने बताया कि बीमारी की शुरुआत तेज बुखार से होती है। तीन से चार दिन बाद हथेलियों, पैरों के तलवों और मुंह के अंदर-बाहर लाल चकत्ते उभर जाते हैं। पहले यह संक्रमण सिर्फ 10 वर्ष के बच्चों को होती थी, लेकिन अब 13 से 14 वर्ष के किशोरों में भी इसके लक्षण पाए जा रहे हैं। सिरदर्द, गले में खराश, कमजोरी, भूख में कमी, जीभ और गाल के अंदर छाले पड़ना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं।
टोमैटो फ्लू बीमारी के वायरस एक बच्चे से दूसरे बच्चे में तेजी से फैलते हैं। पीड़ित बच्चों के खांसने और छींकने पर इस बीमारी के वायरस तेजी से अन्य बच्चों को अपने गिरत में ले लेते हैं। डॉक्टरों ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों में ये लक्षण दिकाई देने पर उन्हें स्कूल नहीं भेजें और घर में अलग रखकर आराम कराएं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और तरल पदार्थ अधिक दें।
शुरुआती लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से संपर्क करें। भीड़भाड़ से बचाव और समय पर आइसोलेशन से संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।
Updated on:
14 Jul 2025 10:28 am
Published on:
14 Jul 2025 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
