13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी-पार्टी के सीजन में जरूर कैरी करें ये 8 ज्वैलरी डिजाइन, नहीं हटेंगी आपसे लोगों की निगाहें

फोटो में देखिए टॉप ज्वैलरी डिजाइन....

3 min read
Google source verification
jewellery2.jpg

top jewellery trends

भोपाल। जूलरी एक ऐसी चीज है जो हर लड़की की पसंद होती है। हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। वैसे भी शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। आपको भी दोस्त या किसी रिश्तेदार की शादी में जाना होगा लेकिन अपनी ड्रेस की मैचिंग की ज्वेलरी को लेकर परेशान हैं। शादी में जाने के लिए कुछ खास ज्वेलरी पहनना जरूरी होता है इससे आपका रूप आकर्षक लगता है। आज आपको ज्वैलरी डिजाइनर निकिता कुछ ऐसी ही ज्वैलरी के बारे में बताने जा रही हैं, जिनसे आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं.....

- आप मीनाकारी वर्क वाले विंटेज पेंडेंट के साथ जा सकती हैं। ये ज्यामितीय आकृतियों वाले सेट होते हैं और इनके किनारे बहुत ही सॉफ्ट होते हैं। ये टुकड़े रंगीन पेस्टल में आते हैं। ये पेंडेंट आधुनिक फैशन के साथ मेल खाते हैं, साथ ही अपने अट्रैक्टिव लुक से किसी का भी दिल लुभा सकते हैं।

- अगर आप शादी में कोई लाइट वेट या लाइट कलर की वेस्टर्न गाउन पहनने वाली हैं, तो उसके साथ कानों में डायमंड या जरकन के डिफरेंट स्टाइल टॉप्स पहनें साथ ही गले में एक पेडेंट की मैंचिंग का हाथ में ब्रेसलेट पहनकर अपने परफेक्ट लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

- आपकी ही शादी है और आप पेंडेंट स्टाइल माथा पट्टी पहनना चाह रही है तो ध्यान रखें कि ये न ज्यादा हैवी और न ही हल्की लुक में आता है। इसे आप काफी आसानी से कैरी कर सकती है। आप अपने वैस्टर्न लुक के साथ भी इस माथा पट्टी को ट्राई कर सकती है।

- शादी में अगर आप हल्के रंग की ड्रेस पहनने वाली हैं, तो ऐसे में मोतियों से बनी ज्वैलरी बेहद खूबसूरत लगेगी।

- पर्ल ज्वैलरी आपको एक राजसी यानि रॉयल लुक देगी। इसमें आप कानों में अपनी पसंद के मुताबिक छोटे टॉप्स या बड़े आकार की झुमकी, बालियां पहन सकती हैं।

- हाथों और गले में मोतियों की लेयरिंग नेक पीस या कड़े, ब्रेसलेट से खूबसूरत और आकर्षक लुक अपना सकती हैं।

- अगर आप किसी डिजानर को जानती हैं, तो उनसे वनस्पतियों और जीवों, मोर, कमल, गुलाब वाले डिजाइन की पेशकश कर सकती हैं। इसके साथ ही आप ऐसे लेयर्ड झुमके को ट्राई करें, जो कम लटकते हों। ये देखने में सुंदर होने के साथ ही बेहतरीन क्वॉलिटी के भी होते हैं।