scriptसीएम शिवराज बोले- मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन, धर्मगुरुओं से लिये सुझाव | Total lockdown will not done in MP now cm talk religious leaders | Patrika News
भोपाल

सीएम शिवराज बोले- मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन, धर्मगुरुओं से लिये सुझाव

सीएम ने कहा कि, मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थितियां लगातार विकट हो रही हैं। फिलहाल, टोटल लॉकडाउन लगाने पर कोई फैसला नहीं होगा, लॉकडाउन आखिरी विकल्प है।

भोपालApr 07, 2021 / 04:16 pm

Faiz

news

सीएम शिवराज बोले- मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन, धर्मगुरुओं से लिये सुझाव

भोपाल/ एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को लेकर समीक्षा बैठकें ले रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने शहर के मिंटो हॉल में मध्य प्रदेश के सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक ली। इस दौरान सीएम ने कहा कि, मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थितियां लगातार विकट हो रही हैं। फिलहाल, टोटल लॉकडाउन लगाने पर कोई फैसला नहीं होगा, लॉकडाउन आखिरी विकल्प है। इस दौरान सीएम ने एमपी का नया स्लोगन भी दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के चलते बड़ा फैसला : महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की परिवहन सेवाओं पर बैन


समाज को प्रशासन के साथ मिलकर संक्रमण से लड़ना होगा- CM

सीएम ने कहा कि, हर एक जिले की स्थितियों को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। सभी ज़िलों की स्थितियों को परखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। सीएम शिवराज ने MP का नया मतलब गढ़ते हुए कहा कि, ‘एमपी मतलब मास्क पहनना’। धर्मगुरुओं से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि, कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार को हर वर्ग का बहुत व्यापक समर्थन मिल रहा है। लेकिन, संक्रमण की दूसरी लहर अधिक प्रभावी है, जिससे निपटने के लिये समाज को प्रशासन के साथ मिलकर लड़ना होगा।

news

धर्मगुरुओं से मांगे सुझाव

सीएम शिवराज द्वारा प्रदेशवासियों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने का स्वास्थ आग्रह 24 घंटे बाद पूरा हो गया। सीएम पिछले 24 घंटों से शहर के मिंटों हॉल में बैठे थे और यहीं से प्रदेश की जिम्मेदारियों को संभाल रहे थे। बुधवार को स्वास्थ आग्रह के अंतिम चरण में सीएम ने प्रदेश के धर्मगुरुओं से चर्चा कर प्रदेश की मौजूदा स्थितियों से अवगत कराते हुए संक्रमण से निपटने के लिये सुझाव भी मांगे। इससे पहले उन्होंने समाज के अलग-अलग तबकों से भी सुझाव मांगे थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- झाबुआ में कोरोना विस्फोट : कलेक्टर, ASP, डिस्ट्रिक्ट जज समेत 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव


लॉकडाउन आखिरी विकल्प होगा

सीएम ने कहा कि, टोटल लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था चौपट हो जाती है। लेकिन लोगों का स्वास्थ पहले है। इसलिये टोटल लॉकडाउन सबसे आखिरी विकल्प होगा। फिलहाल, कंटेनमेंट जोन के आधार पर लॉकडाउन लगाया जाएगा। जिन-जिन जिलों में जरूरत होगी, वहां पूर्ण विचार के बाद ही अंतिम विकल्प के रूप में लॉकडाउन लगाया जाएगा। हालांकि, बैठक से पहले इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि, आज की बैठक के बाद सीएम लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा पैसला ले सकते हैं। लेकिन, सीएम के इस फैसले के बाद प्रदेश के मध्यम वर्ग को राहत मिली है।

 

महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश की परिवहन सेवाएं बंद – Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80ggh4

Home / Bhopal / सीएम शिवराज बोले- मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन, धर्मगुरुओं से लिये सुझाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो