21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर बिजनेस में हो रहा है नुकसान तो राशि के अनुसार जरूर करें ये छोटा सा उपाय, अगले ही दिन से दिखेगा प्रत्यक्ष असर

अगर बिजनेस में हो रहा है नुकसान तो राशि के अनुसार जरूर करें ये छोटा सा उपाय, अगले ही दिन से दिखेगा प्रत्यक्ष असर

2 min read
Google source verification
love astrology

love astrology

भोपाल। तेजी से बढ़ती तकनीकि ने नौकरी और बिजनेस दोनों में ही कॉम्पीटिशन लाकर खड़ा कर दिया है। कई बार देखा जाता है कि लोगों का बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा होता है लेकिन एकदम से पता नहीं क्या हो जाता है कि सब कुछ तहस-नहस हो जाता है। कई बार जलन कि भावना से लोग दूसरे के बिजनेस को बंद कराने के लिए कई ऐसे टोटके करते है जो सफल हो जाते है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आपका बिजनेस भी ठीक नहीं चल रहा है और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा आपको राशि के अनुसार कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हे जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को फिर से एक नई राह दे सकते हो, हो रही बिजनेस में हानि से बहुत जल्द ही उभर सकते है।

मेष- बारह गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान या अपने ऑफिस के बाहर मुख्य दरवाजे पर लटका दें। दुकान ठीक से चलने लगेगी।

वृषभ- अगर किसी ने आपके व्यवसाय में टोटका कर दिया है तो उसे दूर करने के लिए रविवार के दिन दोपहर में पांच नींबू काटकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

मिथुन- इस राशि के लोग अपने व्यापार को सही करने के लिए कांसे के छोटे से बर्तन में कपड़ा बांधकर दुकान की पूर्व दिशा की ओर रख दें।

कर्क- एक एकाक्षी नारियल लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में पूजा स्थान पर रखें। नियमित इस नारियल को धूप-दीप दिखाएं इससे व्यापार में उन्नति होती है।

सिंह- इस राशि के लोग चांदी के बर्तन में सेंधा नमक का एक छाटा सा टुकड़ा लेकर पूजा स्थान की पूर्व दिशा में रखें।

कन्या- इस राशि के लोग कपूर के पांच टुकड़ों को एक कटोरी में रखकर दुकान की पूर्व दिशा की ओर रखें।

तुला- इस राशि के लोग अपने ऑफिस में सफेद रंग की किसी भी भगवान की मूर्ति को पूर्व दिशा में रख दें।

वृश्चिक- इस राशि वालों को शहद की शीशी लाल कपड़े में लपेट कर घर या दुकान के दक्षिणी कोने में रखनी चाहिए।

धनु- इस राशि के लोग पीले कपड़े में कोई भी धार्मिक पुस्तक लपेट कर घर, दुकान या फैक्टरी के पूर्वी कोने में रखें।

मकर- इस राशि के लोग नारियल तेल में काले तिल एवं नारियल पर काला धागा बांध कर दोनों चीजें घर या दुकान के पूर्वी कोने में रखें।

कुंभ- नारियल के दो सूखे गोलों में अनाज भरकर एक का दान कर दें और दूसरा घर या दुकान में रखें।

मीन- इस राशि के लोग चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर व्यापारिक स्थान की दक्षिण दिशा में टांग दे।