26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बनेंगे ट्रेनों के कोच, 60 हेक्टेयर में चालू होगा ₹1800 करोड़ का प्रोजेक्ट

Coach Factory- मध्यप्रदेश, देश के औद्योगिक राज्यों की श्रेणी में स्थान बनाने के लिए तेजी से अग्रसर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Train coach project will start in 60 hectares in MP

Train coach project will start in 60 hectares in MP - image X

Coach Factory- मध्यप्रदेश, देश के औद्योगिक राज्यों की श्रेणी में स्थान बनाने के लिए तेजी से अग्रसर है। अब यहां ट्रेनों के कोचों का भी निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के रायसेन जिले में यह प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने जमीन आवंटित कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के शिलान्यास के लिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया गया है।

भारत सरकार के उपक्रम बेंगलुरु के मेसर्स बीएमएल लिमिटेड द्वारा यह अत्याधुनिक रेलवे कोच कारखाना तैयार किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से यह कोच इकाई बनाई जाएगी।

₹1800 करोड़ का प्रोजेक्ट

रेल कोच फैक्ट्री के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल से सटी रायसेन जिले की 60 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है। 1800 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में 1575 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

एमपी की यह पहली अत्याधुनिक रेलवे कोच फैक्ट्री होगी। सीएम मोहन यादव ने बताया कि फैक्ट्री के भूमिपूजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया गया है।

60 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

रेलवे विनिर्माण के मानचित्र पर मध्यप्रदेश चमकेगा…

मध्यप्रदेश के रायसेन में जल्द ही ₹1800 करोड़ के निवेश की अत्याधुनिक रेलवे कोच निर्माण इकाई के शुभारंभ के लिए 60 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है।