28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेनों का किराया 20 फ़ीसदी ज्यादा, 5 गुना तक बढ़ी वेटिंग

तीन साल बाद त्योहारों में सभी ट्रेनों में वेटिंग

less than 1 minute read
Google source verification
train_fare.png

त्योहारों में सभी ट्रेनों में वेटिंग

भोपाल. कोरोना के चलते आवाजाही कम रही पर अब हालात बदल गए हैं. बीते 3 साल में इस बार दशहरा दिवाली पर लंबी दूरी की रेलगाडिय़ों में सबसे ज्यादा वेटिंग दर्ज की जा रही है। इधर रेलवे स्पेशल ट्रेन तो चला रही है पर इनमें यात्रियों से 20 फ़ीसदी तक ज्यादा किराया वसूल रही है।

आमतौर पर यात्री कोच में उपलब्ध बर्थ की 2 गुना की संख्या में रिजर्वेशन वेटिंग सूची के साथ जारी किए जाते हैं लेकिन इस बार लंबी दूरी की रेलगाडिय़ों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों की संख्या 5 गुना तक ज्यादा आ रही है। फ्लाइट बंद होने से भी ट्रेन और बसों पर दबाव बढ़ा है.

स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों से 15 से 20 फ़ीसदी तक ज्यादा किराया वसूल किया जा रहा- वेटिंग सूची लंबी होने एवं यात्रियों की डिमांड आने के चलते भोपाल रेल मंडल अभी तक लंबी दूरी की 15 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर चुका है। भोपाल रेल मंडल के मुताबिक वेटिंग सूची यदि इसी प्रकार लंबी होती रही तो अतिरिक्त एक दर्जन और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा। स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों से 15 से 20 फ़ीसदी तक ज्यादा किराया वसूल किया जा रहा है।

अतिरिक्त कोच लगाकर एवं स्पेशल गाडिय़ों के जरिए वेटिंग कम करने प्रयास किए जा रहे - इस संबंध में डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय बताते हैं कि अतिरिक्त कोच लगाकर एवं स्पेशल गाडिय़ों के जरिए वेटिंग कम करने प्रयास किए जा रहे हैं। त्यौहार के चलते इन दिनों आम दिनों के मुकाबले यात्रियों का दबाव बढ़ता जा रहा है।