
भोपाल/अगर आप सितंबर में दिल्ली, मुम्बई, दक्षिण भारत समेत किसी रूट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं। दिल्ली रेल मंडल के तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड में पटरी जोडऩे के काम के चलते रेलवे ने हबीबगंज वाया इटारसी के रास्ते निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच चलने वाली अप-डाउन रूट की 44 ट्रेनें रद्द करने व नौ ट्रेनों का मार्ग बदलने का निर्णय लिया है। श्रीधाम एक्सप्रेस दो सितंबर से पांच दिन तक अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेगी। पातालकोट व इंदौर जम्मूतवी एक्स. समेत कई ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
ट्रेन नंबर_____नाम_________________रद्द रहने की तारीख
12191_____श्रीधाम एक्स._____3, 5, 6, 7 व 8 सितंबर
12192_____श्रीधाम एक्स._____2, 4, 5 व 6 सितंबर
14624_____पातालकोट एक्स.___7 सितंबर
14623_____पातालकोट एक्स.___8 सितंबर
12618_____एर्नाकुलम एक्स.____4, 6, 7 व 9 सितंबर
12617_____एर्नाकुलम एक्स.____1, 3, 4 व 6 सितंबर
22942_____जम्मूतवी-इन्दौर एक्स_____4 सितंबर
22941_____इन्दौर-जम्मूतवी एक्स._____2 सितंबर
12648_____निजामुद्दीन-कोयम्बटूर एक्स._____4 सितंबर
12647_____कोयम्बटूर-निजामुद्दीन एक्स._____1 सितंबर
12422_____नादेड़ एक्स._____2 सितंबर
12421_____नादेड एक्स._____4 सितंबर
12630_____निजामुद्दीन-यश्वंतपुर एक्स._____6 सितंबर
12629_____यश्वंतपुर-निजामुद्दीन एक्स._____3 सितंबर
12808_____समता एक्स._____6 व 7 सितंबर
12807_____समता एक्स._____4 व 5 सितंबर
MUST READ : चांदी 800 रुपये महंगी, सोने की महंगाई बरकरार
12644_____स्वर्ण जयंती एक्स._____6 सितंबर
12643_____स्वर्ण जयंती एक्स._____3 सितंबर
12410_____गोंडवाना एक्स._____5, 7 सितंबर
12409_____गोंडवाना एक्स._____7 व 9 सितंबर
12486_____नादेड़ एक्स._____3 सितंबर
12485_____नादेड एक्स. 5 सितंबर
22634_____निजामुद्दीन-तिरुवंतपुरम एक्स._____6 सितंबर
22633_____तिरुवंतपुरम-निजामुद्दीन एक्स_____4 सितंबर
12688_____देहरादून-मदुरई एक्स._____9 सितंबर
MUST READ : सिर्फ एक ही वार में घायल हो जायेगा आपका दुश्मन
22688_____चंडीगढ़-मदुरई एक्स._____9 सितंबर
12687_____मदुरई-देहरादून एक्स._____4 सितंबर
22687_____मदुरई-चंडीगढ़ एक्स._____4 सितंबर
14318_____देहरादून-इन्दौर एक्स._____6 व 7 सितंबर
14317_____इन्दौर-देहरादून एक्स._____7 व 8 सितंबर
12406_____गोंडवाना एक्स._____6 सितंबर
12405_____गोंडवाना एक्स._____8 सितंबर
22706_____जम्मूतवी-तिरूपति एक्स._____6 सितंबर
22705_____तिरूपति-जम्मूतवी एक्स._____3 सितंबर
11078_____जम्मूतवी-पुणे एक्स._____8 सितंबर
11077_____पुणे-जम्मूतवी एक्स._____6 सितंबर
Published on:
26 Aug 2019 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
