भोपाल

9800 आउटसोर्स कर्मियों के ‘ट्रांसफर’ पर होगा पुनर्विचार, वेतन-भत्ते की मांग

MP News: 9800 से अधिक आउटसोर्स कर्मियों के तबादले निरस्त करने के मामले में एमडी ने 40 किमी से अधिक दूरी वाले मामलों और गंभीर बीमारी के शिकार कर्मियों के मामलों में पुनर्विचार किया जाएगा।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025

MP News:एमपी के भोपाल शहर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन और प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल के बीच बैठक हुई। इसमें एमडी ने आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

साथ ही क्रिस्टल कंपनी के ठेकेदार पर पेनाल्टी राशि वसूलने के लिए कार्रवाई करने और 9800 से अधिक आउटसोर्स कर्मियों के तबादले निरस्त करने के मामले में पुनर्विचार करने को कहा। एमडी ने 40 किमी से अधिक दूरी वाले मामलों और गंभीर बीमारी के शिकार कर्मियों के मामलों में पुनर्विचार करने की बात कही। बैठक में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव, महासचिव राहुल मालवीय, नरेन्द्र भदौरिया, सतीश साहू एवं राजकुमार मस्की आदि शामिल रहे।

बैठक में यह रहे मुख्य मुद्दे और मांगें

वेतन और भत्ता: आउटसोर्स कर्मियों को उच्च कुशल श्रेणी का न्यूनतम वेतन देने, जोखिम भत्ता नाइट एलाउंस देने की मांग की।

सीपीसीटी अनिवार्यता: आउटसोर्स कर्मियों के लिए सीपीसीटी की अनिवार्यता को हटाकर ऐच्छिक करने की मांग की।

सुरक्षा और प्रशिक्षण: आउटसोर्स कर्मियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करने और तकनीकी प्रशिक्षण देने की मांग की गई।

कार्यस्थल की सुविधाएं: सब-स्टेशनों में शौचालय, बाथरूम और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग की गई।

सेवा निवृत्ति आयु: आउटसोर्स कर्मियों की सेवा निवृत्ति आयु बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग की गई।

Published on:
01 Jul 2025 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर