
भोपाल. पति की शराब की लत के कारण परिवारों में होने वाली कलह के बारे में आपने कई बार सुना होगा लेकिन इससे उलट भोपाल में एक पति ने अपनी पत्नी की शराब की लत से परेशान होकर उससे तलाक लेने की अर्जी लगाई है। दिलचस्प बात ये है कि पति ने ही पत्नी को शराब पीना सिखाया और अब जब पत्नी को शराब की लत लग गई और वो हंगामा करने लगी तो पति इस कदर परेशान हो गया कि कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। दोनों का एक पांच साल का बच्चा भी है।
पत्नी को सिखाया शराब पीना
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी शहर के शाहपुरा इलाके के रहने वाले है। पति आईटीआई करने के बाद प्राइवेट जॉब करता है और पत्नी हाउस वाइफ है। दोनों की शादी को 9 साल हो चुके हैं और उनका एक पांच साल का बेटा भी है। बताया गया है कि पति अक्सर शराब पीकर घर आता था ऐसे में पत्नी ने घर पर ही शराब पीने की बात पति से कही। पति राजी हो गया और घर पर शराब लाकर पीने लगा लेकिन कुछ दिनों बाद पति ने कहा कि घर पर अकेले शराब पीने में मजा नहीं आता और उसे पार्टनर चाहिए। लिहाजा उसने पत्नी को शराब पिलाना शुरु कर दिया। धीरे-धीरे पत्नी को शराब की लत लग गई और नशे की हालत में हंगामा करने लगी जिससे तंग आकर अब पति उससे तलाक लेना चाहता है।
पत्नी अब कंट्रोल नहीं होता..कैसे छोड़ू
मामला कोर्ट में पहुंचा तो पति पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। जहां पति ने बताया कि उसने पत्नी की शराब की लत से परेशान होकर घर पर शराब रखना तक बंद कर दी है। कई बार समझा चुका है लेकिन पत्नी ऑनलाइन ऑर्डर कर महंगी शराब मंगा लेती है। वहीं पत्नी का कहना है कि अब कंट्रोल नहीं होता..हालांकि पांच बार की काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी दोनों ही शराब छोड़ने को राजी हो गए हैं और एक शपथपत्र भी दिया है।
Published on:
17 May 2022 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
