1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुलसी ग्रीन्स फेज-2 की लॉटरी- 19वीं मंजिल का फ्लेट लेने 21 आवेदन आए

भोपाल. हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट तुलसी ग्रीन्स फेज -2 की लॉटरी प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हुई। लॉटरी को पारदर्शी बनाने के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। जो आवेदक लॉटरी में मौके पर उपस्थित नहीं हो पाए, वे ऑनलाइन तरीके से प्रक्रिया में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
0a303a17-809a-4138-958e-d59ef6986e8e.jpg

भोपाल. हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट तुलसी ग्रीन्स फेज -2 की लॉटरी प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हुई। लॉटरी को पारदर्शी बनाने के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। जो आवेदक लॉटरी में मौके पर उपस्थित नहीं हो पाए, वे ऑनलाइन तरीके से प्रक्रिया में शामिल हुए। 18 व 19वीं मंजिल के एक फ्लेट के लिए 21 आवेदन आए। दूसरे चरण की इस लॉटरी में कुल 18 खरीदारों को घर मिले।
प्राइम लोकेशन और आधुनिक सुविधाओं की वजह से तुलसी ग्रीन्स में लैट की भारी डिमांड है. सेकेंड राउड की बुकिंग में उपलब्ध घरों के मुकाबले 6 गुना से ज्यादा आवेदन आए थे। 18वीं और 19वीं मंजिल के एक-एक फ्लैट के लिए 21-21 लोगों ने आवदेन किए थे। पहले राउंड की बुकिंग में कुल 50 लोगों को घर मिले थे। दूसरे राउंड में 18 लोगों को फ्लैट मिले हैं. अब सिर्फ विभिन्न आरक्षित कोटे के 52 फ्लैट खाली हैं। हाउसिंग बोर्ड के मुख्य संपदा अधिकारी डी एस तोमर ने कहा कि अब बचे हुए फ्लैट के लिए कल तीसरा विज्ञापन जारी होगा। तीसरे विज्ञापन के बाद आरक्षित कोटे के सभी फ्लैट नियमानुसार ओपन फॉर ऑल हो जाएंगे। यानी फिर सभी बचे फ्लैट जनरल कैटेगरी के तहत लॉटरी के माध्यम से आवंटित कर दिए जाएंगे।