
भोपाल। ट्विटर के ब्लू टिक का सौदा हो रहा है। डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक में ‘ब्लू टिक’ दिलाने का दावा कर रही हैं। पत्रिका ने ऐसी दो मार्केटिंग कंपनियों से ब्लू टिक पाने की शर्त और खर्च का ब्योरा मांगा, तब इसका खुलासा हुआ।
कंपनियां 60 हजार रुपए केवल अकाउंट वेरिफाई कराने के नाम पर वसूल रही हैं। अकाउंट होल्डर को संबंधित मार्केटिंग कंपनी को हर माह 10 डॉलर (करीब 826 रुपए) देने होंगे, जबकि ट्विटर ब्लू टिक की पेड सर्विस में 8 यूएस डॉलर चार्ज कर रहा है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट संस्कार सिंह कहते हैं, अकाउंट वेरिफाई कराने वाली ऐसी कंपनियां ट्विटर से अधिकृत नहीं होतीं। ये कंपनियां उन लोगों को टारगेट करती हैं, जिनके पास पैसा है और वे समाज में छवि चमकाना चाहते हैं। कंपनी का फिक्स चार्ज नहीं होता। जैसा ग्राहक आता है, वैसा चार्ज करते हैं। कंपनी अमरीका के सर्वर से ब्लू टिक दिला रही हैं। अभी भारत में ट्विटर की पेड सर्विस शुरू नहीं हुई है।
यहां भी ऑफर
लखनऊ की कंपनी डिजिटल जगलर के विशाल ने बताया कि ट्विटर अकाउंट 7 से 8 दिन में वेरिफाई हो जाएगा। 20 से 25 हजार रुपए खर्च आता है। अभी ऑफर है, इसलिए 8 हजार में हो जाएगा।
कंपनियों के अपने नियम और शर्तें
कंपनी आइएनडीआइ डिजिटल: पत्रिका टीम ने कंपनी के कर्ताधर्ताओं से बात की तो ब्लू टिक दिलाने का खर्चा 60 हजार रुपए बताया गया। एक हजार फॉलोअर्स और 25 दिन पहले प्रोफाइल में बदलाव नहीं करने की शर्त रखी। कंपनी के लोगों ने बातचीत में दावा किया कि ये शर्तें पूरी की तो ब्लू टिक मिलेगा।
Updated on:
09 Feb 2023 10:36 am
Published on:
09 Feb 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
