
मध्यप्रदेश की ग्वालियर सायबर क्राइम पुलिस ने एक युवती के आपत्तिजनक फोटो WhatsApp ग्रुप पर वायरल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सायबर पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी युवती ने सायबर क्राइम थाना ग्वालियर में शिकायती आवेदन दर्ज कराते हुए कहा था कि दो युवकों जीतू कौरव और सतेन्द्र कौरव से उसकी कुछ दिन पहले दोस्ती हुई।
दोनों ने उसे बाहर घुमाने के बहाने ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर दे दिया, जिसके बाद उसके आपत्तिजनक फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। प्रकरण की विवेचना के दौरान सायबर क्राइम पुलिस ने कौरव बॉयस नामक WhatsApp ग्रुप का पता चलाया, जिस पर फोटो वायरल हुये थे।
पुलिस के द्वारा छानबीन कर पाया की WhatsApp ग्रुप में सतेन्द्र कौरव नामक व्यक्ति ने युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल किये है। सायबर पुलिस ने पहले सतेन्द्र और फिर जीतू कौरव को हिरासत में लिया। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। दोनो ने युवती के के फोटो उसे समाज में बदनाम करने की नीयत से डाले थे।
Published on:
28 Mar 2017 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
