21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली और छठ पूजा के लिए यात्रियों को मिला तोहफा, चलने वाली हैं ये 2 क्लोन ट्रेनें

- भोपाल में दो क्लोन ट्रेनें मिलीं- आते-जाते भोपाल में लेंगी हाल्ट

less than 1 minute read
Google source verification
photo6289545173801216820.jpg

Two clone

भोपाल। कोरोना काल में एक बार फिर से बंद पड़ी ट्रेनों की रफ्तार फिर से शुरु हो गई है। वही रेलवे ने आने वाले त्यौहारों के समय में रेल यात्रियों (indian railway) को तोहफा दिया है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने दो क्लोन ट्रेन (clone trains) और चलाने की घोषणा कर दी है। यात्रियों के लिए ये दोनों ही ट्रेनें वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन और यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जाएंगी।

वास्कोडिगामा के लिए चलने वाली ट्रेन साप्ताहिक क्लोन हमसफर श्रेणी की होगी। यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन स्पेशल श्रेणी की रहेगी। इन ट्रेनों के चलने से आने वाले त्यौहारों के समय में लोगों को सफर करने में सुविधा रहेगी।

जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

07379 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन: 25 से प्रति शुक्रवार को वास्कोडिगामा से दोपहर 12:30 बजे चलेगी। शनिवार शाम 5:20 बजे भोपाल आएगी। रविवार सुबह 4:20 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

07380 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा : 27 से हर रविवार को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 1 बजे चलेगी। रविवार रात 11:35 बजे भोपाल पहुंचेगी। मंगलवार सुबह 4:45 बजे वास्कोडिगामा पहुंचेगी।

06523 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन : 23 सितंबर से बुधवार व शनिवार को यशवंतपुर से दोपहर 1:55 बजे चलेगी। तीसरे दिन दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचेगी। अगले दिन हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

06524 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर : 26 सितंबर से शनिवार एवं मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 8:45 बजे चलेंगी। शाम 7:20 बजे भोपाल पहुंचेगी। तीसरे दिन सुबह 6:20 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।