
इस सडक़ के बनाए जाने से साकेत नगर, शक्ति नगर, पंचवटी, अल्कापुरी, अरविंद विहार, कटारा हिल्स, बागसेवनिया, बागमुगालिया, दानिश नगर के साथ ही नर्मदापुरम रोड से रायसेन रोड पहुंचना आसान होगा। वहीं दूसरी ओर रायसेन की ओर से आने वाले लोगों के साथ ही पुराने शहर अशोका गार्डन सहित अन्य कॉलोनियों के लोगों को एम्स अस्पताल पहुंचना आसान होगा। अभी यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगना पड़ता है। इस सडक़ के बीच पडऩे वाले दो नालों शक्ति नगर का नाला और अन्ना नगर के नाले पर ब्रिज बनाई जाएगी।
कई वर्षों से प्रस्तावित थी यह सडक़
बता दें कि यह सडक़ कई वर्षों से प्रस्तावित थी, लेकिन बीएचईएल टाउनशिप एरिया में होने के कारण बीएचईएल द्वारा सहां सडक़ बनाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी, िजसके कारण इस सडक़ का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को गोविंदपुरा, आईटीआई, भेल दशहरा मैदान, रायसेन रोड पहुंचने के लिए करीब तीन किलोमीटरक का चक्कर लगाकर आना-जाना करना पड़ रहा था।
यह लाभ होगा: शक्ति नगर से कॅरियर कॉलेज तक करीब एक किलोमीटर लंबी 6 लेन सडक़ बनाए जाने से नर्मदापुरम रोड से सीधे रायसेन रोड की कनेक्टिविटी हो सकेगी। इससे जहां रायसेन और पुराने शहर की ओर से एम्स आने वाले लोगों को टैफिक जाम और चक्कर काटने से निजात मिलेगी वहीं दूसरी ओर नर्मदापुरम की ओर से आने वाले लोग बिना किसी परेशानी के सीधे रायसेन और विदिशा रोड पर पहुंच जाएंगे।
अभी इन रास्तों से होता था आना-जाना
साकेत नगर, अल्कापुरी से आने-जाने वाले लोगों को कस्तूरबा अस्पताल, अन्ना नगर होते हुए कॅरियर कॉलेज और वहां से गोविंदपुरा आईटीआई, रायसेन रोड तक पहुंचना होता था। इसकी दूरी ढाई से तीन किलोमीटर है। वहीं दूसरा रास्ता गुलाब उद्यान, भेल के गेट नंबर 6 से होते हुए भेल दशहरा मैदान और यहां से रायसेन रोड जाना पड़ता था। यह रास्ता भी ढाई से तीन किलोमीटर लम्बा है। अन्ना नगर चौराहे पर जाम लगने से वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
लोगों को मिलेगी सुविधा
कई सालों से लंबित इस सडक़ का निर्माण कार्य किए जाने से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का सपना पूरा होगा तो दूसरी ओर साकेत नगर, शक्ति नगर, अल्कापुरी सहित क्षेत्र के लोगों के साथ रायसेन और पुराने शहर की ओर से एम्स अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए राह आसान हो जाएगी। नर्मदापुरम रोड से सीधे रायसेन रोड पर पहुंच पाएंगे। अन्ना नगर में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा।
सुरेंद्र बाडीका, पार्षद, वार्ड 57
Published on:
09 Feb 2024 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
