27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाग गा रहे लोगों को रौंदते चली गई तेज रफ्तार कार, दो की मौत, 7 घायल

लोगों ने कार चालक को दबोचा, नशे में धुत था चालक, कार पलटते ही मचा कोहराम    

less than 1 minute read
Google source verification
hadsa10m.png

लोगों ने कार चालक को दबोचा

सागर. होली पर बण्डा के सौरई गांव में रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। यहां एक तेज रफ्तार कार फाग गा रहे लोगों को रौंदते हुए पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख- पुकार मच गई। लोगों ने कार चला रहे चालक को दबोच लिया जोकि नशे में धुत था। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए कार चालक मोहित भारद्वाज बंडा का निवासी है। बाद में पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, जबकि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए। कुछ लोगों को ज्यादा चोट होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एक फाग मंडली जब सड़क से गुजर रही थी तभी सागर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारते हुए पलट गई।

कार की टक्कर लगने से दो लोग बेहोश होकर गिर गए जबकि सात आठ लोग घायल होकर चीख- पुकार मचाने लगे। अफरा- तफरी के बीच मंडली में शामिल लोगों ने घायलों को संभाला। इस बीच खबर लगने पर बण्डा पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने हल्कई पुत्र दुर्जन पटेल को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर गोवर्धन पुत्र बबलू लोधी को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।

इधर संतोष रैकवार, भगवान सिंह लोधी, शिवराज यादव, जाहर विश्वकर्मा, कल्याण लोधी, प्रभु विश्वकर्मा और दिनेश यादव घायल हो गए। त्योहार पर दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा रहा। हादसे की खबर लगते ही बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने कार चालक का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है।