
नई शराब नीति में सुझाव को लेकर शिवराज से मिलने पहुंची उमा भारती, फिर ट्वीट कर कही बड़ी बात
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नई शराब नीति में अपने सुझावों को शामिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। इस संबंध में उमा भारती ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने इस बारे में पांच दिन बाद बात करने की बात कही है। साथ ही साथ उन्होंने इशारों इशारों में ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, मैं भाजपा और सरकार की विरोधी नहीं हूं, मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूं और गंगा की भक्त हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अभी हाल ही मुख्यमंत्री निवास से अपने निवास पर आ गई हूं। लंबे समय तक बात चली है। मैंने अपने भेजे गए परामर्शों को ज्यों का त्यों लागू करने का आग्रह करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मौजूद महानुभावों से भी परामर्श करने के लिए आग्रह किया है।'
उमा भारती ने कही ये बात
उमा भारती ने आगे ये भी कहा कि, अधिकारियों को तो सिर्फ लागू करना है, परामर्श तो जन समाज से करना है और महिलाओं की सुरक्षा तथा नौजवानों के भविष्य की चिंता करनी है। मैंने अपने परामर्श पर आग्रह किया है, अब मैं इस बारे में पांच दिन बाद बात करूंगी, खैर मनाइए सब कुछ ठीक ही रहे।'
13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो
Published on:
22 Jan 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
