24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौरभ शर्मा मामले पर उमा भारती का बड़ा बयान, जानें RTO घोटाले पर क्या बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री

UMA Bharti on Saurabh Sharma Case: आरटीओ सिपाही सौरभ शर्मा केस में सामने आए बड़े घोटाले पर पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान, जानें क्या बोलीं, सीएम मोहन यादव से जताई उम्मीद...

less than 1 minute read
Google source verification
uma bharti

UMA Bharti on Saurabh Sharma Case: पूर्व सीएम उमा भारती ने परिवहन चेकपोस्ट घोटाला को शराबंदी से जोड़ते हुए कहा कि सब यह रोना रोते हैं कि शराबबंदी से राजस्व का घाटा होगा, लेकिन जब तो चेकपोस्ट का घोटाला साबित कर रहा है कि एक सिपाही इतना कमा चुका है तो, नीचे से ऊपर तक यह कमाई कितनी भीषण और विकराल होगी।

उमा भारती ने कहा कि हम राजस्व कमाने के लिए शराब पिलाकर करोड़ों लोगों की जिंदगी से खेलते हैं, जबकि इधर कई हजार करोड़ रुपए घोटाले में गायब हो जाते हैं। इस विसंगति को ठीक करना ही हमारा राष्ट्रधर्म है।

मीडिया से चर्चा के बाद जारी बयान में उमा ने कहा कि चेकपोस्ट घोटाले की जांच में लगीं एजेंसियां दक्ष और निष्पक्ष हैं, किन्तु यह परीक्षा की घड़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पर विश्वास है कि वह इस चुनौती को भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का एक अवसर समझेंगे तथा उनके यह आदर्श उदाहरण प्रस्तुत होगा। मुख्यमंत्री यादव ऐसा कर सकते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री पर भड़कीं उमा भारती

एक अन्य सवाल पर उमा ने कहा, मुझे पता है कि बागेश्वर धाम ने बोला या नहीं, लेकिन कुंभ की भीड़ में कुचलकर मरना एवं उनके परिजन का कलपते रहना, बागेश्वर धाम जैसे महान संत की उनके प्रति संवेदना हो। हादसे की जांच चल रही है। जांच को सामने आने दीजिए।

ये भी पढ़ें: एमपी में ट्रम्प का विरोध, कांग्रेस ने बेड़ियां पहनकर पीएम मोदी को भी घेरा

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस में ED की बड़ी तैयारी, अब तीनों का होगा आमना-सामना