
uma bharti press conference on bihar and by election
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ( uma bharti ) ने कहा है कि उमा भारती ने कहा कि कार्यकर्ता के ऊपर सबसे बड़ी चुनौती थी। पहले जिसे हराने के लिए काम किया, इस उपचुनाव में उसी नेता को जिताने के लिए जी-तोड़ मेहनत करना पड़ी। इस चुनाव में खासकर जमीनी कार्यकर्ता की पार्टी के प्रति निष्ठा सामने आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती श्यामला हिल्स स्थित अपने आवास पर बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रही थी। उन्होंने मध्यप्रदेश के उपचुनाव ( mp by election ) में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए शिवराज के लिए कहा कि अब कोई प्रेशर नहीं हैं, रोड साफ है, विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ाओ।
सिंधिया के लिए बोली यह बात
उमा से सिंधिया ( scindia ) के कद और पद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने कांग्रेस ध्वस्त की थी। वो मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित थीं, लेकिन पटवा जी को बनवा दिया। एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नाम आया, तो भी राजमाता ने आडवाणी के लिए कहा। ज्योतिरादित्य सिंधिया उस परिवार के हैं, वे कभी अपने लिए नहीं, पार्टी और जनता की सोचते हैं। ज्योतिरादित्य मेरे बहुत प्रिय भतीजे हैं।
उमा भारती ने कहा कि केन-बेतवा नदी को लिंक करने की योजना देश ही नहीं दुनिया की सबसे अहम योजना है। इसे प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने केन, बेतवा और पंच-ज को सरकार की प्राथमिकता में रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कहा है।
उमा भारती ने कमलनाथ के विषय में पूछने पर कहा कि वे मेरे बड़े भाई हैं। चुनाव अच्छा लड़ा। ऐसी ही सरकार चला लेते तो गड़बड़ नहीं होती। उमा भारती ने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जहां भी गरीब आदमी पुकारेगा मैं वहां पहुंच जाऊंगी।
कोई भी आ सकता है बीजेपी में
उमा ने एक सवाल के जवान में कहा कि कोई भी भाजपा में शामिल हो सकता है। यदि उसे लगता है कि वो गलत जगह है तो भाजपा में शामिल हो सकता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तय करेंगे कि उन्हें पार्टी में लेना है या नहीं।
नितिशजी ही बनेंगे मुख्यमंत्री
बिहार में भाजपा गठबंधन को मिले बहुमत के बाद वहां मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी भी चर्चा है। इस बात पर उमा ने कहा कि वहां का चुनाव नितिशजी के नेतृत्व में लड़ा गया है। मोदीजी ने खुद कहा कि वे ही मुख्यमंत्री होंगे। मुझे बहुत खुशी होगी कि वो ही मुख्यमंत्री बनें। क्योंकि नितिश की ही सीढ़ियों से पार्टी आगे बढ़ी है, इसलिए इस कड़ी को कोई छोड़ नहीं सकता है। उमा भारती ने कहा कि लालू यादव का बेटा तेजस्वी बहुत अच्छा लड़का है, अभी उसे बहुत मेहनत करना है। लेकिन जंगल राज आने से एक बार फिर बिहार बच गया।
मोदी के नाम पर कोई भी चुनाव जीत सकते हैं
प्रेस कांफ्रेंस से पहले अपने गृह नगर टीकमगढ़ में बुधवार को उमा ने कहा कि इन चुनावों से यह बात स्पष्ट हो गई है कि अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कहीं भी जीत सकते हैं। हालांकि मध्यप्रदेश में हमें पूरी 28 सीट जीतना चाहिए था। उन्होंने बिहार में एनडीए को मिली जीत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में जो शराबबंदी हुई उससे महिलाएं खुश हुईं, क्योंकि शराब के कारण महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। शराब घर का पूरा पैसा खत्म कर देती है।
Published on:
11 Nov 2020 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
