13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलगाम दौड़ते डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कंपनी के कर्मचारी की मौत, डंपर छोड़ भागा ड्राइवर

- एमपी में नहीं थम रहा रफ्तार का कहर- बेलगाम दौड़ते डंपर ने बाइक सवार को रौंदा- हादसे का शिकार युवक की मौके पर मौत- 100 मीटर दूर डंपर छोड़कर भागा ड्राइवर

2 min read
Google source verification
News

बेलगाम दौड़ते डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कंपनी के कर्मचारी की मौत, डंपर छोड़ भागा ड्राइवर

मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये हैं कि, यहां रोजाना सड़क हादसों में दर्जनों लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा राजधानी भोपाल से मंगलवार को सामने आया, जहां सड़क पर नो एंट्री के दौरान बेलगाम दौड़ते डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर पहुंचने के बाद डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

आपको बता दें कि, शहर के हबीबगंज थाना इलाके में सड़क पर बेलगाम दौड़ते डंपर ने डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कंपनी के कर्मचारी को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार कर्मचारी मंगलवार की दोपहर को अपने दफ्तर के काम से कहीं जा रहा था। इसी दौरान तुलसी टावर के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया शाम होते तक शव परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं, डंपर को जब्त करने के साथ साथ आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- ड्यूटी के दौरान जाम छलका रहा था 108 एंबुलेंस ड्राइवर, मरीजों की जान से खिलवाड़, वीडियो वायरल


ये है मामला

मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर सुदिल देशमुख का कहना है कि, शहर के भेल से सटे निजामुद्दीन कॉलोनी में रहने वाले 57 वर्षीय मोहम्मद अकबर बशीर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद बशीर स्टार इंटरप्राइजेज, एमपी नगर जोन-2 में मार्केटिंग का काम करते हैं। अकबर बशीर स्टार इंटरप्राइजेज में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम देखते थे। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे ऑफिस के काम से अपनी मोटर साइकिल क्रमांक MP04 ML 6517 पर सवार होकर चार इमली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लिंक रोड नं - 2 पर तुलसी टावर चौराहा के पास पीछे से आए तेज रफ्तार गिट्टी के डंपर क्रमांक MP04 HE8888 ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर मारने के बाद भी डंपर चालक ने वाहन रोका नहीं और युवक को कुचलते हुए गुजर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 100 मीटर आगे बढ़ने के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री के क्षेत्र में चोरों की चुनौती : एक साथ आधा दर्जन से अधिक घरों से लाखों का माल चुराकर फरार


टक्कर लगते ही निकल गया था बाइक सवार का हेलमेट

अकबर के एक वहाब नामक मित्र का कहना है कि, वो हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाते थे। हादसे के दौरान भी वो सिर पर हेलमेट लगाए हुए थे। हालांकि, अचानक से तेज टक्कर लगने के कारण हेलमेट उछलकर गिर गया, जिसके बाद जमीन पर गिरने के चलते अकबर के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे में जान गवाने वाले युवक ेक दो बच्चे हैं। छोटी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है, जबकि बड़े बेटे ने पिथले साल ही 12वीं कक्षा पास की है।