27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात नतीजों से नाखुश संघ उज्जैन में बना रहा आगामी रणनीति

संघ प्रमुख की अगुवाई में अभा समन्वय बैठक, अगले तीन दिन तक 7 सूत्रीय एजेंडे व राजनीतिक विषयों पर चर्चा

2 min read
Google source verification
RSS

भोपाल। गुजरात चुनाव में भाजपा के कमजोर प्रदर्शन से संघ खुश नहीं है। दो दिन पहले ही संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंत्रणा की है। इसके ठीक बाद रविवार से उज्जैन में संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू हुई है। ३ जनवरी तक चलने वाली इस बैठक में सूत्रों के मुताबिक संघ अपने सात सुत्रीय एजेंडे के साथ ही इस साल मध्यप्रेदश के सहित जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं वहां की रणनीति पर भी विचार करेगा।

रविवार से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पास माधव सेवा न्यास भवन के बंद कमरों में आरएसएस की अभा समन्वय समिति बैठक शुरू हुई। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही संघ के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद हैं। पहले दिन ८ संघ नेताओं के कोर ग्रुप में चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक विहिप के अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर डॉ. प्रवीण तोगडि़या के फिर से चुने जाने के मामल में भी चर्चा हुइ है, जबकि संघ इस बार इस पद पर जस्टिस कोगजे को बैठाना चाहता था।

अगले तीन दिन संघ के 7 सूत्रीय एजेंडे व अन्य राजनीतिक मसलों पर संघ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंथन करेंगे। इस बैठक में 30 संघ अधिकारी अपेक्षित हैं, जो अपने क्षेत्रों से संबंधी संघ गतिविधियों के साथ राष्ट्रीय स्तर के निर्णयों पर हुए अमल के बारे में जानकारी रखेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री भी होंगे शामिल

सूत्रों के अनुसार भाजपा के संगठन मंत्री रामलाल भी संघ कि इस बैठक में शामिल होंगे। वे पार्टी संबंधी गतिविधियों व चुनाव नतीजों संबंधी स्थितियां संघ नेताओं के सामने रखेंगे।

आज विस्तार से दो सत्र में बातचीत

सोमवार से संघ के अभा स्तर के अधिकारी दो सत्र में संघ एजेंडे, राजनीतिक प्रस्ताव व शाखा विस्तार आदि पर बातचीत करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक के अंतिम दिन २५० संघ अधिकारी शामिल रहेंगे।

ये है 7 सूत्रीय एजेंडा

संघ का देशभर में सामाजिक समरसता, गोसंवद्र्धन, जैविक खेती, व्यसनमुक्ति, संस्कार, स्वच्छता व स्वावलंबन एजेंडे पर काम चल रहा है। अभा समन्वय बैठक में इन बिंदुओं पर क्षेत्रवार हुए कार्यो पर भी चर्चा होना है।