
Global Investor Summit: भोपाल में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (GIS 2025) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पहुंच रहे हैं। वे निवेशकों से बात करेंगे। उनके साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।
मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन है। इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं। वे विभिन्न सत्रों में निवेशकों से बात करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी सत्र को संबोधित करेंगे। पर्यटन के क्षेत्र में एमपी के ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए पंकज त्रिपाठी भी समापन सत्र में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को समापन समारोह में भाग लेने भोपाल पहुंच रहे हैं। उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हुआ है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन पर्यटन एवं संस्कृति पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इस चर्चा में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, इतिहासकार केके मोहम्मद, इंडियन होटल्स कंपनी के रोहित खोसला, मेक माय ट्रिप के समीर बजाज और अन्य विशेषज्ञ भाग लेंगे। पंकज त्रिपाठी बतौर कलाकार पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के संबंध पर भी बात करेंगे।
समिट के दौरान एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह एमओयू प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। छह दुग्ध संयंत्रों के संचालन को लेकर इस समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर इस समिट में विशेष रूप से शामिल होंगे और मध्य प्रदेश सरकार के ईवी पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस पोर्टल के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के साथ ही नगरीय विकास परियोजनाओं में निवेश को लेकर चर्चा होगी। 'डेवलपिंग सिटी टुमारो' पर भी विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।
Published on:
24 Feb 2025 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

