6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

GIS 2025: मोदी के बाद अमित शाह भोपाल में, निवेशकों से करेंगे बात

Global Investor Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का मंगलवार को दूसरा दिन है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे…।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Feb 24, 2025

Union Home Minister Amit Shah is reaching Bhopal on February 25 to participate in Global Investor Summit closing ceremony

Global Investor Summit: भोपाल में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (GIS 2025) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पहुंच रहे हैं। वे निवेशकों से बात करेंगे। उनके साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।

मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन है। इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं। वे विभिन्न सत्रों में निवेशकों से बात करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी सत्र को संबोधित करेंगे। पर्यटन के क्षेत्र में एमपी के ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए पंकज त्रिपाठी भी समापन सत्र में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े- 3 सेकंड में 100 किमी. की रफ्तार पकड़ती है ये सुपर कार, जानें खासियत

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को समापन समारोह में भाग लेने भोपाल पहुंच रहे हैं। उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हुआ है।

  • शाम 4:20 - 4:30 बजे: एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा।
  • शाम 4:30 बजे: समापन सत्र के लिए हॉल में आगमन।
  • शाम 4:30 - 4:32 बजे: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्वागत।
  • शाम 4:32 - 4:37 बजे: 'फॉरवर्ड मध्य प्रदेश' पर मुख्य सचिव का संबोधन।
  • शाम 4:37 - 4:40 बजे: 'मध्य प्रदेश – अनंत संभावनाएं' पर वीडियो प्रसारण।
  • शाम 4:40 - 5:00 बजे: प्रमुख उद्योगपतियों का संबोधन।
  • शाम 5:00 - 5:10 बजे: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का समापन संबोधन।
  • शाम 5:10 - 5:45 बजे: गृह मंत्री अमित शाह का मुख्य भाषण।
  • शाम 5:45 - 5:50 बजे: धन्यवाद ज्ञापन।
  • शाम 6:00 - 6:30 बजे: मीडिया ब्रीफिंग।

यह भी पढ़े- एमपी में बड़ा निवेश करेंगे अडानी, पतंजलि समेत देश के ये प्रमुख उद्योगपति, जानें कौन कितना रोजगार ला रहा

अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर्यटन को लेकर करेंगे चर्चा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन पर्यटन एवं संस्कृति पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इस चर्चा में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, इतिहासकार केके मोहम्मद, इंडियन होटल्स कंपनी के रोहित खोसला, मेक माय ट्रिप के समीर बजाज और अन्य विशेषज्ञ भाग लेंगे। पंकज त्रिपाठी बतौर कलाकार पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के संबंध पर भी बात करेंगे।

यह भी पढ़े- जीआइएस में शामिल होने खास शख्स के साथ भोपाल आए उद्योगपति गौतम अडाणी

डेयरी सेक्टर को मिलेगी नई दिशा

समिट के दौरान एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह एमओयू प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। छह दुग्ध संयंत्रों के संचालन को लेकर इस समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है।

यह भी पढ़े- एमपी में 2.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 1.2 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

ईवी पोर्टल का लोकार्पण

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर इस समिट में विशेष रूप से शामिल होंगे और मध्य प्रदेश सरकार के ईवी पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस पोर्टल के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के साथ ही नगरीय विकास परियोजनाओं में निवेश को लेकर चर्चा होगी। 'डेवलपिंग सिटी टुमारो' पर भी विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।