9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

3 सेकंड में 100 किमी. की रफ्तार पकड़ती है ये सुपर कार, जानें खासियत

MP GlS 2025: ग्लोबल इंवेस्टर समिट के ऑटो एक्सपो में फरारी 488 GTB और फोर्ड की मस्टैंग GT कार...।

2 min read
Google source verification
ferrari 488 gtb

MP GlS 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में Global Investors Summit 2025 की शुरुआत हो चुकी है। ग्लोबल इंवेस्टर समिट में ऑटो एक्सपो भी लगा हुआ है जिसमें आईं सुपर कार आकर्षण का केन्द्र हैं। फरारी और फोर्ड की सुपर कार को देखने के लिए भीड़ लग रही है। इन दोनों सुपर कार की क्या खासियत है और सुपर कार को लेकर मध्यप्रदेश में क्या संभावनाएं हैं ये जाना पत्रिका रिपोर्टर शशांक अवस्थी ने…

देखें वीडियो-

ऑटो एक्सपो में सुपर कार

भोपाल सुपर क्लब के को कोडिनेटर अपूर्व वाजपेयी ने सुपर कार्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो एक्सपो में फरारी 488 जीटीबी कार बेहद ही खूबसूरत है। इसमें 4 लीटर का V8 टर्बो चार्जड इंजन है। यह इंजन 660 बीएचपी की पावर और 760 एनएम का टॉर्क देता है। यह कार 0 से 100 किमी. की रफ्तार 3 सेकंड में पकड़ लेती है। 330 किमी इसकी टॉप स्पीड है और इसका एवरेज 2-3 किमी. प्रति लीटर है। इस कार में प्रीमियम क्वालिटी का पेट्रोल लगता है। इसके साथ ही यहां पर फोर्ड की मस्टैंग GT कार भी है जिसमें 5.0 लीटर का V8 इंजन है। इसका एवरेज कंपनी 7-8 किमी. प्रति लीटर क्लेम करती है। 0-100 की रफ्तार 3-4 सेकंड में ये कार पकड़ती है।


यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें


एमपी में 2.10 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ से अधिक के नए बहु-क्षेत्रीय निवेश करेगा। उन्होंने प्रदेश में निवेश के तहत 2030 तक 1.2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की भी घोषणा की है। गौतम अडानी ने कहा कि ग्रुप प्रदेश सरकार के साथ एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और कोयला-गैसीकरण प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहा है, जिसमें अतिरिक्त 1,00,000 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। इस तरह प्रदेश में 2030 तक कुल अडानी ग्रुप 2.10 लाख करोड़ निवेश करेगा।


यह भी पढ़ें- MP GIS 2025: हेल्थ सेक्टर में छोटे शहरों में भी बड़ी संभावनाएं, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से खास बातचीत