29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

सबसे पहले मित शाह यहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की बड़ी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल भी हुए हैं।

2 min read
Google source verification
News

मध्य प्रदेश दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर शनिवार रात को राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने यहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की बड़ी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल भी हुए हैं। एक दिवसीय दौरे पर भोपाल आए अमित शाह सुबह 11 बजे से रात रात 7.45 बजे तक कई कार्यक्रमों शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस प्रकार है। वो शनिवार रात करीब 11 बजे दिल्ली से राजधानी भोपाल पहुंचे हैं। यहां उन्होंने एक निजी होटल में विश्राम किया। इसके बाद रविवार की सुबह 11-1 बजे तक परिषद की बैठक ले रहे हैं।

-कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित बैठक में राज्यों के सीएम शामिल होंगे।
-दो बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलिकॉप्टर से बरखेड़ा के लिए रवाना होंगे।
-बरखेड़ा स्थित लाइफ फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमि पूजन करेंगे।
-दोपहर 3. 30 बजे रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश पुलिस की आवास और प्रशासनिक भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
-शाम 5. 15 बजे नई शिक्षा नीति पर विधानसभा के सभागार में होने वाले सेमिनार में शामिल होंगे।
-शाम 6. 45 बजे मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज के लिए जाएंगे।
-शाम 7:45 बजे होटल ताज में कृषि आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-रात 9. 10 बजे पर अमित शाह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें- घर बैठे ऐसे ऑनलाइन लिंक करें वोटर ID और आधार कार्ड, जानिए प्रोसेस


देर शाम तक चला तैयारियों का दौर

आपको बता दें कि, इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर शनिवार देर शाम तक सीएम हाउस में तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर चला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक ली। बैठक में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी (DGP) सुधीर सक्सेना, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस समेत आला अधिकारी बैठक में मौजूद थे। सीएम शिवराज ने गृह मंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।

भरे बाजार बीच सड़क पर भिड़े दो सांड, फिर मची भगदड़, Video

Story Loader