5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के मंत्री ने पुरानी पेंशन पर बोल दी बड़ी बात

देशभर में छाया हुआ है पुरानी पेंशन को बहाल करने का मामला...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 06, 2023

penssion.png

भोपाल। मध्यप्रदेश के दौरे पर आए मोदी सरकार के राज्यमंत्री (वित्त मंत्रालय) जितेंद्र सिंह ने पुरानी पेंशन पर बड़ी बात बोल दी है। मंत्री जितेंद्र सिंह सोमवार को भोपाल में आयोजित पेंशनर्स के कार्यक्रम और बैंकर जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मंत्री ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम पर वित्त मंत्रालय विचार करेगा। पेंशनर्स की सुविधा के लिए पोर्टल बनेगा, वहीं देश के सभी बैंक इससे जोड़े जाएंगे।


यह कार्यक्रम बैंक आफ बड़ौदा की ओर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ था।
जब केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से मीडिया ने बात की तो उन्होंने पुरानी पेंशन पर बचते हुए बात की। जब मीडिया ने पेंशन पर सवाल पूछना शुरू किया तो जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो आप पूछ रहे हैं हमें बोलना नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार क्या विचार रखती है इस प्रश्न पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसके द पक्ष हैं। लोगों की अलग-अलग राय है। हर प्रकार से पक्ष रखे जाते हैं। इसे लेकर लगातार विचार चलता रहता है। यदि करना होगा तो वित्त मंत्रालय विचार जरूर करेगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वे मध्यप्रदेश सरकार और शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देना चाहते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में पेंशन को लेकर जो अभियान शुरू किया है, उसमें मध्यप्रदेश की सरकार का अच्छा सहयोग रहा है। धीरे-धीरे सभी बड़े बैंकिंग संस्थानों को पेंशन विभाग के साथ जोड़कर सिंगल इंटिग्रेटेड पेंशन पोर्टल से जोड़ा जाए, इससे हमारे पेंशनर्स की दिक्कतों को खत्म किया जा सकता है।

कई दिक्कत खत्म होंगे

राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि पेंशनर्स को होने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा। पेंशन के कागजात, पेंशन चालू करवाने में होने वाली कई समस्याओं को दूर करने में पिछले 7-8 सालों में मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। पेंशनर्स को पहले हर साल अपने जीवित होने का सर्टिफिकेट देना पड़ता था। अब बायोमेट्रिक के माध्यम से इसे डिजिटल कर दिया गया है।