7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

aadhaar update: 10 साल पुराना है आधार कार्ड तो आज ही अपडेट करें, यहां देखें डिटेल्स

Update Your Aadhaar -आप अपने मोबाइल से भी आधार को अपडेट कर सकते हैं...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 24, 2023

aadhar111.png

आज ही करें आधार को अपडेट...।

यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो उसे अभी अपडेट करा लें। अपडेशन से आपको रोजमर्रा की बैंक संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी। अपडेशन की प्रक्रिया कठिन नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन या आधार केंद्र पर जाकर यह करा सकते हैं। यदि अपडेशन नहीं हुआ तो किसी तरह की समस्या हो सकती हैं। क्योंकि अधिकांश लोगों के बैंक खाते आधार से जुड़े हैं। इकेवायसी या अन्य परेशानी आ सकती है।

आधार कार्ड धारकों को अपने व्यक्तिगत नवीनतम विवरण के आधार पर डाटा अपडेट करना होगा। इसके लिए यूआईडीएआई द्वारा अपडेट डॉक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की गई है। इसमें नागरिक घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया से आधार अपडेट करा सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में मात्र 25 रुपये लगेंगे। साथ ही माय आधार पोर्टल से 14 सितंबर 23 तक यह प्रक्रिया नि:शुल्क होगी। यह नई सुविधा आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओ) दस्तावेजों को अपडेट करने की अनुमति दी गई है। आधार केंद्रों से भी अपडेट कराया जा सकता है। किसी प्रकार की समस्या होने पर यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन इस तरह से करें आधार अपडेट

ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले माय आधार डॉट यूआईडीएआई डॉट गव डॉट ईन पर अपने 14 डिजिट आधार नंबर और मोबाइल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के साथ लॉग इन करें। दस्तावेज अपडेट बार में जाकर पहचान और पते का प्रमाण बता सकते हैं। आगे सत्यापन बार में नाम, जन्मतिथि, ***** व पते के साथ सत्यापित करें। अपलोड करने के लिए वैध पहचान व पते का प्रमाण जरूरी है। इसके बाद सीधे भुगतान की प्रकिया पर 25 रुपए का भुगतान और फिर सबमिट करने से पहले आपके द्वारा दिए गए सभी विवरण जांच लें। आखरी में रसीद प्राप्त करने के लिए यूआरएन नंबर की रसीद डाउनलोड करें।

आसान है यह प्रक्रिया

आधार कार्ड को अपडेट करना अब बेहद आसान हो गया है। आप खुद भी कई चीजें आनलाइन अपडेट कर सकते हैं। आप घर बैठे अपडेट कर पाएंगे। इसके लिए दो जरूरी डाक्यूमेंट साथ रखे। पहला पहचान पत्र दूसरा एड्रेस प्रूफ।

0-अपने मोबाइल अथवा लैपटाप से uidai की वेबसाइट पर जाएं।
0-अब आधा नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लागइन करेंगे।
0-इसके बाद डाक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्राप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ को स्कैन कर अपलोड कर दें।
0-सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलगा और फार्म सबमिट हो जाएगा।
0-इस रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।