1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किचन में छुपा है अरबपति बनने का राज, बस करना होगा ये…

पढ़ें काम की 12 बातें, वास्तु के छोटे छोटे प्रयोग ला सकते हैं बरकत

3 min read
Google source verification
vaastu_shaastra_keep_tawa_kadai_clean_1.png

सतना. घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रसोई होती है। किचन में छोटे मोटे बदलाव कर आप अपनी तकदीर बदल सकते हैं। सबसे पहले रसोई को साफ और स्वच्छ रखें। तवा हमारी रसोई का महत्वपूर्ण भाग है, ऐसी कोई रसोई नहीं होगी जिसमें तवा न हो। अगर तवा नहीं होगा तो रोटी कैसे बनेगी और फिर रोटी बनेगी नहीं तो हम खाएंगे भी क्या ?

वास्तु में भी तवे का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है। क्योंकि किसी खास जगह पर किसी खास तरीके से तवा रखने से अगर अकूत दौलत मिलने के योग बनने लगते हैं। पं. नागेन्द्र तिवारी के अनुसार अगर वास्तु के हिसाब से किचन का समान रखा जाए तो किस्मत के बंद दरवाजे भी खुल सकते है। यदि कोई गृहलक्ष्मी गंदे तवे या फिर गंदी कढ़ाई का इस्तेमाल करती हैं तो इसका सीधा प्रभाव घर के मुखिया पर पड़ता है। इसके प्रभाव से घर के बच्चे या पति नशे में लिप्त हो सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि गंदी कड़ाई या तवा राहु का कुप्रभाव बढ़ाता है और घर में आशांति, नशे जैसी नकारात्मकता घर में आने लगती हैं।

अगर सिर्फ 12 बातों का ध्यान रखें तो जिंदगी में बड़ा बदलाव आ सकता है।
1 - रात का खाना बनाने के बाद तवे को धोकर ही रखें, ऐसा करने से अन्न का अपमान नहीं होता। इससे अन्नपूर्णा की प्रसन्नता बढ़ती है, जिससे आपके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं आती। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और सुख-समृद्धि का संचार होगा।
2 - जब सुबह खाना बनाने जाने से पहले तवे को गरम करने के बाद थोड़ा सा नमक को तवे पर डालें। यह ध्यान रखें कि, केलव नमक ही डालना है कोई अन्य पदार्थ ना मिला हो।
3 - तवे पर परिवार के सदस्यों के लिए रोटी बनाने से पहले 2 या 3 इंच की रोटी बनाएं, अब इस रोटी को किसी गाय को खिलाएं या ऐसी जगह पर रख दें कि, उसे कोई जानवर खा सके। अगर घर में ही कोई जानवर पला है तो उसे भी यह रोटी दे सकते हैं।
4- तवे का उपयोग करने के बाद उसे किसी निश्चित स्थान पर रखें, जगह साफ सुथरी हो और उस पर किचन में आने वालों नजर ना पड़ सके।
5- तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह दशा घर में असमान्य घटनाओं के होने का कारण बनता है।
6- तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है उसके दाएं तरफ रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार बाएं ओर को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
7- खाना बनाने के बाद कभी भी तवे को खाली चुल्हे पर न छोड़ें, उसे धोकर पहले बताई जगह पर सुरक्षित रखें।
8- गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। शास्त्र के अनुसार, इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है।
9- जब तवा ठंडा हो जाए तब उस पर नींबू और नमक रगड़ें, कहा जाता है कि, जितनी चमक तवे की बढ़ेगी उतनी ही आपकी किस्मत भी चमकदार हो जएगी।
10- तवे या कढ़ाई को कभी भी तीखी चीज से ना खुरचें। हो सके तो उसे गला कर रख दीजिए और बाद में आहिस्ता से चिपकी सामग्री को हटाएं।
11- तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी सामग्री रखें। इन दोनों चीजों की पवित्रता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
12- घर में इनकी स्वच्छता का जितना ध्यान रखा जाएगा धन के आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे। सभी बर्तनों में तवे व कढ़ाई बहुत सम्मान के योग्य मानी जाती हैं।