
भोपाल. एक तरफ सरकार टीकाकरण को लेकर लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, वहीं संकट काल में अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने वाले कर्मचारी ही बेक्सीन के प्रति उदासीन हैं। स्थिति यह है कि प्रदेश में अब तक 22 फीसदी फ़ंटलाइन वर्कर्स और 17 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स ने टीके का दूसरा डोज नहीं लगवाया है। प्रदेश में अब तक 86 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लग चुका है।
भिंड टॉप पर पन्ना पीछे
हेल्थ केयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन में भिंड टॉप पर है यहां 99.3 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। जबकि पन्ना में सबसे कम 56.1 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ है फ्रंटलाइन वर्कर्स का सबसे ज्यादा 96.5 फीसदी वैक्सीनेशन मिंड में हुआ है। जबकि सबसे कम 569 प्रतिशत फ्रंटलाइनर्स ने श्योपुर में दोनों डोज लगवाए हैं।
हेल्थ केयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन में प्रमुख जिले
प्रदेश में टॉप 4 में भिंड जिला पहले पायदान पर है जहां 99.3 फीसदी दूसरा टीका लग चुका है। दूसरे स्थान पर दमोह जिला है जहां 98.4 फीसदी, तीसरे स्थान पर मुरैना दिला जहां 97.8 फीसदी और चौथे स्थान पर डिंडोरी जिला है जहां 92.1 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरा टीका लग चुका है। वही सबसे कम टीकाकरण में बोटम से पन्ना जिला जहां 56.1 फीसदी, श्योपुर जिले में 64.0 फीसदी, विदिशा जिले में 226 फीसदी और रायसेन में केवल 74.3 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरा टीका लगा है।
Published on:
03 Sept 2021 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
