25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुरु हो रहा है Valentine’s week, जानें किस दिन क्या करें सेलिब्रेट, देखें पूरी लिस्ट

जानिए किस तारीख को है कौन सा दिन....

3 min read
Google source verification
05.png

Valentine's week list 2020

भोपाल। 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक ( Valentine Week ) की शुरुआत होती है, जो कि 14 फरवरी ( 14th February ) के दिन वेलेंटाइन डे ( Valentine's Day ) मनाने के साथ खत्‍म होता है। 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप जिन लोगों से प्यार करते हैं, उन्हें गिफ्ट के रूप में गुलाब देते हैं। इससे लोग अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। हालांकि गुलाब कई रंग के होते हैं और हर रंग का अपना एक अलग महत्व होता है। कई लोग वेलेंटाइन डे वीक की डेट को लेकर कन्फयूज रहते हैं। आज हम आपको यहां पूरी लिस्ट बता रहे हैं.....

देखें पूरी लिस्ट ( Valentine's Week 2020)

रोज़ डे - 7 फरवरी
प्रपोज़ डे - 8 फरवरी
चॉकलेट डे - 9 फरवरी
टेडी डे - 10 फरवरी
प्रॉमिस डे - 11 फरवरी
हग डे - 12 फरवरी
किस डे - 13 फरवरी
वेलेंटाइन वीक -14 फरवरी

रोज़ डे - 7 फरवरी (Rose Day - February 7)

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज़ डे मनाया जाता है। इस बार रोज़ डे शुक्रवार को है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देते हैं।वहीं, दोस्त एक-दूसरे को पीले रंग का गुलाब देते हैं।

प्रपोज़ डे - 8 फरवरी (Propose Day - 8 February)

वैलेंटाइन वीक के दूसे दिन कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज़ करते हैं। एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं। इस बार प्रपोज़ डे शनिवार को है।

चॉकलेट डे - 9 फरवरी (Chocolate Day - 9 February)

रोज़ डे पर गुलाब देने और प्रपोज डे पर प्यार का इज़हार करने के बाद कपल्स 9 फरवरी को एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपना प्यार जताते हैं।

टेडी डे - 10 फरवरी (Teddy Day - February 10)

टेडी डे के दिन जोड़े एक-दूसरे को तोहफे में टेडी देते हैं। इस खास दिन के लिए बाज़ार में हर साइज़ के टेडी बियर्स देखने को मिल जाएंगे।

प्रॉमिस डे - 11 फरवरी (Promise Day - February 11)

गुलाब, प्रपोज़, चॉकलेट और टेडी देने के बाद आता है प्रॉमिस डे. इस दिन प्यार करने वाले दो लोग एक-दूसरे को ज़िंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं।

हग डे - 12 फरवरी (Hug Day - Februray 12)

वैलेंटाइन वीक के इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं। इस बार हग डे बुधवार को है।

किस डे - 13 फरवरी (Kiss Day - February 13)

14 फरवरी से एक दिन पहले आता है किस डे. इस दिन कपल्स किस कर अपना प्यार जताते हैं। इस बार किस डे गुरुवार को है।

वेलेंटाइन वीक -14 फरवरी (Valentine day- February 14)

वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन 14 फरवरी को आता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ स्पेशल डेट प्लैन करते हैं, और अपने प्यार का इजहार करते हैं।