
वन विहार नेशनल पार्क भोपाल में घूमना अब महंगा, बढ़ गई फीस.
Van Vihar National Park Bhopal Ticket Price List: वन विहार में वन्यप्राणियों को देखना अब महंगा पड़ेगा। वन विहार के अनुसार अब प्रति व्यक्ति एंट्री पर 20 की बजाय 25 रुपए चार्ज देना होगा।
वहीं सामूहिक रूप से जाने पर 200 रुपए ज्यादा लगेंगे। यह चार्ज 7 अक्टूबर यानी गुरुवार से लागू हो गया है। बैटरी चलित वाहनों से घूमने पर किराए में 25 प्रतिशत छूट रहेगी। वन विहार ने बुधवार को नई चार्ज लिस्ट जारी की है, जो कि गुरुवार से ये लागू हो जाएगी। इसके मुताबिक पैदल 5 रुपए, साइकिल से 10 रुपए और कार से वन विहार घूमने पर अब 50 रुपए ज्यादा देने होंगे। गोल्फ कोर्ट से घूमना भी 10 रुपए महंगा हुआ है।
वन विहार चार्ज में तो बढ़ोतरी करने जा रहा है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई। सुविधाओं की कमी को लेकर कई बार मामले सामने आ चुके हैं। किराए के साथ यहां सुविधाओं में भी इजाफा करने की बात कही गई। इनमें पीने के पानी से लेकर वन्यप्राणियों को देखने की व्यवस्था तक शामिल हैं। यहां कई बाड़े खाली पड़े हैं।
Published on:
07 Nov 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
