10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वन विहार में घूमना हुआ महंगा, यहां देखें टिकट प्राइस लिस्ट

Van Vihar National Park: वन विहार में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें, क्यों कि आज से वन विहार में घूमना महंगा हो गया है, प्रबंधन ने वन विहार नेशनल पार्क में एंट्री टिकट की दरें बढ़ा दी हैं, यहां देखें पूरी टिकट प्राइस लिस्ट...

less than 1 minute read
Google source verification
Van vihar National Park

वन विहार नेशनल पार्क भोपाल में घूमना अब महंगा, बढ़ गई फीस.

Van Vihar National Park Bhopal Ticket Price List: वन विहार में वन्यप्राणियों को देखना अब महंगा पड़ेगा। वन विहार के अनुसार अब प्रति व्यक्ति एंट्री पर 20 की बजाय 25 रुपए चार्ज देना होगा।

वहीं सामूहिक रूप से जाने पर 200 रुपए ज्यादा लगेंगे। यह चार्ज 7 अक्टूबर यानी गुरुवार से लागू हो गया है। बैटरी चलित वाहनों से घूमने पर किराए में 25 प्रतिशत छूट रहेगी। वन विहार ने बुधवार को नई चार्ज लिस्ट जारी की है, जो कि गुरुवार से ये लागू हो जाएगी। इसके मुताबिक पैदल 5 रुपए, साइकिल से 10 रुपए और कार से वन विहार घूमने पर अब 50 रुपए ज्यादा देने होंगे। गोल्फ कोर्ट से घूमना भी 10 रुपए महंगा हुआ है।

सुविधाओं में कमी, पीने का पानी तक नहीं

वन विहार चार्ज में तो बढ़ोतरी करने जा रहा है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई। सुविधाओं की कमी को लेकर कई बार मामले सामने आ चुके हैं। किराए के साथ यहां सुविधाओं में भी इजाफा करने की बात कही गई। इनमें पीने के पानी से लेकर वन्यप्राणियों को देखने की व्यवस्था तक शामिल हैं। यहां कई बाड़े खाली पड़े हैं।

ये भी पढ़ें: MP High Court की अनोखी पहल, 6 माह बहन की तरह साथ रहेगी सब इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें: मुंह में तीन उंगली न जाए तो समझें कैंसर, इससे बचने अभी बदलें 7 आदतें