9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की तस्वीर लिए ‘मामा शिवराज’ से गुहार लगाने पहुंचा मासूम, दो दिन से कर रहा मुलाकात का इंतजार

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में पदस्थ वंदना तिवारी की मौत के बाद उनका परिवार 5 साल के मासूम बेटे के साथ सीएम से गुहार लगाने के लिए दो दिनों से भोपाल में चक्कर काट रहा है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

shazeb khan

Jun 16, 2020

vandna_2_1.jpg

(सुभाष ठाकुर की रिपोर्ट)

भोपाल. कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान काल के गाल में समाने वाली वंदना तिवारी का परिवार बीते दो दिनों से भोपाल में सीएम हाउस के चक्कर लगा रहा है। वंदना का परिवार सीएम शिवराज से कोरोना वॉरियर को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाने के लिए पहुंचा है लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी सीएम से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि जल्द सीएम शिवराज से मुलाकात होगी और उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी।

'मामा शिवराज' से मासूम भांजे की गुहार
वंदना तिवारी का पांच साल का बेटा उदित भी पिता,दादी और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ भोपाल आया है और हाथों में स्वर्गीय मां की तस्वीर लिए दो दिनों से सीएम हाउस के बाहर खड़ा दिखाई दिया। वंदना के पति लोकेन्द्र शर्मा बताते हैं कि वो ग्वालियर से भोपाल इस उम्मीद के साथ आए हैं कि सीएम शिवराज से गुहार लगाएंगे कि उनके परिवार को भी कोरोना वॉरियर्स को मिलने वाली आर्थिक सहायता प्रदान कराएं जिससे परिवार का अच्छे से पालन पोषण हो सके।

ब्रेन हेमरेज से हुई थी वंदना की मौत
शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में फॉर्मासिस्ट के पद पर पदस्थ वंदना की 31 मार्च को अचानक ड्यूटी के दौरान ही तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें 1 अप्रैल को परिजन ने ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया था जहां जांच के बाद पता चला कि वंदना को ब्रेन हेमरेज हुआ है और यहीं पर करीब हफ्तेभर बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

वंदना की मौत के बाद उठे थे कई सवाल
कोरोना काल में लगातार ड्यूटी करने वाली वंदना तिवारी की मौत के बाद कई सवाल भी उठे थे। परिजन का आरोप है कि जब 31 मार्च को ड्यूटी के दौरान वंदना की तबीयत बिगड़ी तो किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली बाद में पति लोकेश ने जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया। 24 घंटे तक लावारिस पड़े रहने के बाद पति लोकेश पत्नी को लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां ब्रेनहैमरेज होने की बात पता चली, ऑपरेशन भी कराया लेकिन वंदना कोमा में चली गई ।

(STORY PUBLISH BY SHAILENDRA SHARMA)