21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल से लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी

Bhopal to Lucknow Vande Bharat Express: रेलवे ने ऐलान किया है कि सितंबर अंत तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए वंदे भारत की सेवा शुरू की जानी हैं।

2 min read
Google source verification
Bhopal to Lucknow Vande Bharat Express

Bhopal to Lucknow Vande Bharat Express

Bhopal to Lucknow Vande Bharat Express: भोपाल में रहने वाले यात्रियों के लिए रेलवे राहत की खबर लेकर आया है। अब उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। आने वाले दिनों में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लखनऊ तक जाने के लिए वंदे भारत प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन का यात्री लुत्फ उठा सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर अंत तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए वंदे भारत की सेवा शुरू की जानी हैं।

मप्र को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी। रेलवे की योजना है कि दिसंबर तक भोपाल से पटना और मुंबई के बीच वंदे भारत का स्लीपर वर्जन भी शुरू कर दिया जाए। इसे लेकर स्पीड ट्रायल रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस जैसी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी

दिसंबर में भोपाल से पटना और नॉर्दर्न रेलवे से मुंबई के लिए चलेगी। यह दोनों स्लीपर वंदे भारत होंगी। दोनों ही ट्रेनें 16-16 कोच की होंगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे जिसमें एसी 3 टियर के 11 कोच, एसी 2 टियर के 4 कोच, एसी फर्स्ट के एक कोच होंगे। इस ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी, जिसमें एसी 3 टियर में 611 यात्री, एसी 2 टियर में 188 यात्री और एसी फर्स्ट में 24 यात्री यात्रा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Vande Bharat: 3 बड़े शहरों की बल्ले-बल्ले ! इन रूटों पर जल्द चलेगी ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’


564 यात्री बैठ सकेंगे

भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 564 यात्रियों के लिए कोच लगाए जाएंगे। रास्ते में आने वाले बड़े रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 1 मिनट का हॉल्ट लेगी। इन स्टेशनों में बीना, झांसी, कानपुर हो सकता है। यह वंदे भारत चेयर कार सिटिंग होगी, जिसे आठ कोच के साथ चलाया जाएगा।