30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat: फटाफट फोन से बुक होगा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का टिकट, जानिए सबसे आसान तरीका

Vande Bharat Train Ticket Online: आप 'वंदे भारत चेयर कार' का टिकट जिस तरीके से बुक करते हैं वैसे ही 'वंदे भारत स्लीपर' का टिकट बुक कर पाएंगे। जानिए कैसे बुक होगा टिकट....

2 min read
Google source verification
Vande Bharat Train Ticket Online

Vande Bharat Train Ticket Online

Vande Bharat Train Ticket Online: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 'वंदे भारत चेयर कार' के बाद अब 'वंदे भारत स्लीपर ट्रेन' (Vande Bharat Sleeper Train) चलाने का फैसला लिया है। देश को जल्द ही 10 वंदे भारत स्लीपर की सौगात मिलने वाली है।

इन 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के रूट भी सामने आ गए हैं। इन रूटों में मध्यप्रदेश के यात्रियों को भी सौगात मिली है। एक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश में भी चलाई जाएगी। ये ट्रेन राजधानी भोपाल से मुंबई के बीच (Sleeper Vande Bharat from Bhopal to Mumbai) चलेगी। इस ट्रेन के चलने से महाराष्ट्र और एमपी के यात्रियों को खासा फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय


टिकट कैसे बुक होगा

प्रदेश में स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलने के फैसले के बाद से कई लोग परेशान हो रहे है कि इसका टिकट कैसे बुक होगा। अगर आप भी ऐसा सोच रहे है तो बता दें कि आप 'वंदे भारत चेयर कार' का टिकट जिस तरीके से बुक करते हैं वैसे ही 'वंदे भारत स्लीपर' का टिकट बुक कर पाएंगे। जानिए कैसे बुक होगा टिकट….

कहां से बुक होगा टिकट (Vande Bharat Train Ticket)

आप वंदे भारत ट्रेन टिकट या तो भारतीय रेलवे स्टेशन से बुक कर सकते हैं। या अपने स्मार्टफोन-लैपटॉप की मदद से आईआरसीटीसी (IRCTC) वेब पोर्टल या ऐप और रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) के जरिए बुक कर सकते हैं।

टिकट बुक करने का प्रोसेस (Vande Bharat Train Ticket Online)

-टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से आईआरसीटीसी (IRCTC) ऐप डाउनलोड करना होगा।


-अब आपको अकाउंट में लॉग इन करें।


-यदि आपका IRCTC अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट बना लें। फिर लॉगिन करें।


-अब Train सेक्शन में जाएं और फिर 'Book Your Ticket' सेक्शन में जाएं।


-'From' और 'To' स्टेशनों में अपनी यात्रा के ऑरिजन और डेस्टिनेशन डिटेल दर्ज करें।

-यहां पर आपको क्लास और कोटा लिखना होगा।

-अब यात्रा की तारीख चुनें और सर्च पर टैप करें।

-यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस को चुनें।


-टाइप में एसी चेयर कार या एग्जीक्यूटिव में से किसी एक का चयन करें।


-इसके बाद, यात्री डिटेल भरें और उनको रिव्यू करें।


-आप खाने के प्रकार और खाना नहीं लेने के ऑपशन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।


-आखिरी में आपको पेमेंट करना होगा।


-पेमेंट करते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा।