21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat : अब फ्लाइट जैसी लग्जरी सुविधाओं से लैस होगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या होगा खास

Vande Bharat Sleeper Coach : अब वंदे भारत चेयर कार ट्रेनों के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों पर काम चल रहा। जो कि साल 2025 तक ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी।

2 min read
Google source verification
vande_bharat_sleeper_train.jpg

वंदे भारत चेयर कार ट्रेनों के बाद रेल्वे वंदे भारत के स्लीपर कोच पर काम कर रहा है। बता दें कि वंदे भारत स्लीपर कोच का प्रोटोटाइप तैयार हो गया है जिसका ट्रायल 160 की स्पीड पर किया जा रहा है।इस ट्रेन में लग्जरी यात्रियों को लग्जरी सुविधा मिलेगी। इसमें नॉइस रिजाल्विंग यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे ट्रेन के अंदर किसी भी तरह की आवाज नहीं आएगी। इन ट्रेनों को साल 2025 में ट्रैक पर उतारने की तैयारी है।


वंदे भारत की स्लीपर कोच का प्रोटोटाइप बन चुका है। इसका ट्रायल भी चल रहा है। इस ट्रेन में टेस्टिंग के बाद कुछ नए डिवाइस लगाए गए हैं। अगर ये डिवाइस सक्सेसफुल होते हैं। तो स्लीपर कोच के निर्माण में तेजी आएगी। वंदे भारत ट्रेन को पीले, सफेद और ग्रे कलर में ट्रैक पर उतारने का फैसला लिया गया है। अपर बर्थ में चढ़ने वाले यात्रियों के लिए नए तरीके स्टेप्स बनाए गए है। बर्थ के अंदर डिजिटल डिसप्ले लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम


यात्रियों की सुविधा के लिए हर बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग पॉइन्ट बनाए गए हैं। इन कोचों की छत को सफेद रखा गया है। वंदे भारत ट्रेन की स्लीपर कोच में इंटरकम्युनिकेशन गेट लगाए गए है। इसी के साथ नॉइस रिजाल्विंग यूनिट्स लगाए गए है। ताकि जब ट्रेन चले तो उसमें बाहर की आवाज ना आए। ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। इसका ट्रायल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा स्पीड पर किया जाएगा, ताकि ये 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर भी सही से काम कर सके।


वंदे भारत ट्रेन में थ्री टियर, 2 टियर और फर्स्ट क्लास एसी होगा। इस ट्रेन को ज्यादातर रात वाले रूटों पर संचालन किया जाएगा। शुरूआत में इस ट्रेन को बड़े शहरों में चलाया जाएगा। अभी तक चेयर कार एक्सपीरियंस लोगों के लिए अच्छा रहा है। अब स्लीपर क्लास आने से यात्रियों को एक नया एक्सपीरियंस होगा।


गाड़ी संख्या 20171 आरकेएमपी-हज.निजामुद्दीन, 20172 हज.निजामुद्दीन-आरकेएमपी, गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत, 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत, गाड़ी संख्या 20173 रीवा-आरकेएमपी वंदे भारत, 20174 आरकेएमपी-रीवा वंदे भारत का संचालन एमपी में हो रहा है।