1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, सफल रहा फील्ड ट्रायल रन

Vande Bharat sleeper train जल्द ही वंदेभारत एक्सप्रेस की एकसाथ कई स्लीपर ट्रेनें भी चालू होनेवाली हैं जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Vande Bharat sleeper train

Vande Bharat sleeper train

देशभर में जहां वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें सफलता से दौड़ रहीं हैं वहीं इसका अपडेट वर्जन भी तैयार हो रहा है। इतना ही नहीं, जल्द ही वंदेभारत एक्सप्रेस की एकसाथ कई स्लीपर ट्रेनें भी चालू होनेवाली हैं जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। रेलवे ने देश में करीब 200 वंदे भारत स्लीपर SLEEPER VANDE BHARAT ट्रेनें चलाने का प्लान बनाया है जिसमें मध्यप्रदेश के कई प्रमुख रूट्स पर भी स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। वर्तमान में 10 वंदेभारत स्लीपर ट्रेनों का प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस बीच रेलवे ने मध्यप्रदेश को एक और सौगात देते हुए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का फील्ड ट्रायल रन किया। प्रदेश के खजुराहो तक दो दिन तक यह स्लीपर ट्रेन दौड़ी। पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का यह फील्ड ट्रायल रन बेहद सफल रहा।

लंबे इंतजार के बाद देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस sleeper vande bharat आखिरकार एमपी में पटरियों पर दौड़ लगाते दिखी। इस मोस्ट अवेटेड ट्रेन ने यूपी से एमपी तक फील्ड ट्रायल रन किया। दो दिन- शनिवार और रविवार को एमपी के खजुराहो और यूपी के महोबा रेल खंड पर स्लीपर वंदे भारत vande bharat sleeper का ट्रायल रन हुआ। ट्रायल रन के दौरान स्लीपर वंदे भारत के खाली कोचों में वजन लोड कर दौड़ाया गया।

यह भी पढ़ें: एमपी में मृत भाभी सपने में आई तो देवर ने खोद डाली कब्र, जानें अल्लाह के आदेश का पूरा सच…

यह भी पढ़ें: मंत्री-अफसरों के सामने आएंगे नाम! सौरभ शर्मा-चेतन गौर पर ईडी ने भी कसा शिकंजा

स्लीपर वंदेभारत के पहले प्रोटोटाइप को दौड़ाया
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्लीपर वंदेभारत ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप का सफल ट्रायल किया गया। स्लीपर ट्रेन का रैक शुक्रवार को महोबा पहुंचा था। शनिवार को यहां से खजुराहो रेल खंड के बीच इसका पहला फील्ड ट्रायल किया गया। रविवार को एक बार फिर ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाकर ट्रायल रन किया गया जोकि सफल रहा।

वंदेभारत स्लीपर के ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड से लेकर सभी यंत्रों और तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान कवच सुरक्षा प्रणाली को भी परखा गया। स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन में ट्रेन में एसआरडीओ के साथ रेलवे और आईसीएफ चेन्नई की टेक्निकल टीम भी मौजूद थी।

बताया जा रहा है कि शनिवार के ट्रायल रन में स्लीपर वंदेभारत 115 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ाई गई। रविवार को इसकी रफ्तार और बढ़ाई। इस दिन ट्रायल में स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 130 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ाया गया। महोबा से खजुराहो के सफल ट्रायल रन के बाद एमपी में वंदेभारत स्लीपर के लिए बेकरारी और बढ़ गई है।