15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat: 16 कोच, 823 बर्थ के साथ चलेगी ‘स्लीपर वंदे भारत’, इन 2 राज्यों को करेगी कवर

Vande Bharat Sleeper Train: आने वाले समय में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलेगें। इन टेनों के रूट सामने आ चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Vande Bharat

Vande Bharat

Vande Bharat Sleeper Train:वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Sleeper Train) को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। आने वाले समय में जल्द ही वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन की शुरुआत होने वाली है। खास बात ये है कि मध्य प्रदेश वासियों को इससे बड़ा फायदा होने वाला है।

जी हां मध्यप्रदेश से भी एक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। ये स्लीपर ट्रेन भोपाल से मुंबई के बीच चलेगी। इसके साथ ही देश को 10 वंदे भारत स्लीपर की सौगात मिलने वाली है। इन 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के रूट भी सामने आ गए हैं।

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय


8 घंटे में पूरा करेगी सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मुंबई से भोपाल के बीच के 822 किलोमीटर के सफर को करीब 8 घंटे में पूरा करेगी। इस ट्रेन के चलने से महाराष्ट्र और एमपी के यात्रियों को खासा फायदा होगा। यात्रियों के लिए चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। 10 कोच 3rd AC, चार कोच 2nd AC, वहीं एक कोच 1st AC का होगा। स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में दो SLR कोच भी होंगे। अब आप लंबी दूरी की यात्रा आराम से लेटकर कर सकेंगे।

5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी, जिसमें एसी 3 टियर में 611 यात्री, एसी 2 टियर में 188 यात्री और एसी 1st में 24 यात्री यात्रा कर सकते हैं। वंदे भारत स्लीपर एसी 3 टियर कोच में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने हर बर्थ के किनारे गद्देदार आकृति बनाने पर विचार कर रहा है।

इसमें राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में बर्थ का गद्दा ज्यादा आरामदायक होगा। इस ट्रेन में सभी सामान्य क्षेत्रों में लाइट सेंसर होगी। यानी कि यात्री जब इस फर्श की पट्टियों के पास पहुंचेंगे तो लाइट खद- ब-खुद जल जाएगी और जब यात्री वहां से निकलेंगे तो लाइन बंद हो जाएगी।