
Vande Bharat Train Fair : भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर के बीच चलाई जा रहीं वंदे भारत ट्रेन उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही हैं जिनके साथ रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों की शुरुआत की थी। रेलवे को उम्मीद थी कि इन दोनों ही रूट पर इन दोनों ट्रेनों को पर्याप्त संख्या में पैसेंजर्स मिलेंगे लेकिन असलियत में दोनों ही ट्रेनों यात्रियों के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं। हालात ये हैं कि भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेनों को 40 फीसदी यात्री भी नहीं मिल रहे हैं।
कम होगा किराया, बढ़ेंगे स्टॉपेज
भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को यात्री न मिल पाने की बड़ी वजह इन ट्रेनों का कम स्टेशनों पर स्टॉपेज और किराया ज्यादा होना सामने आ रहा है। जिसे लेकर अब रेलवे नई प्लानिंग में है, भोपाल रेल मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें दोनों वंदे भारत ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने और किराया कम करने की बात कही गई है जिस पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि 27 जून को भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई थी।
यात्री न मिलने की बड़ी वजह
वंदे भारत ट्रेन के आठ कोचों में कुल 530 सीटें हैं, लेकिन भोपाल-इंदौर रुट पर, ट्रेन ज्यादातर समय आधी सीटें भी नहीं भर पाती है। भोपाल-इंदौर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का एसी चेयरकार का किराया 810 और एग्जीक्यूटिव का टिकट 1510 रुपए का है। जबकि वापसी में इसका किराया एसी चेयर का 955 रुपए और एग्जीक्यूटिव का 1790 रुपए है। भोपाल से इंदौर तक का सफर तय करने में वंदे भारत ट्रेन 3.05 मिनट लेती है और इसका एक मात्र स्टॉपेज उज्जैन में है। वहीं अगर भोपाल और इंदौर के बीच एसी बसों के किराए की बात की जाए तो ये 330 से 365 रुपए के बीच है। एसी बसें भी लगभग इतने ही समय में भोपाल से इंदौर की दूरी तय कर लेती हैं और 24 घंटे उपलब्ध हैं। ट्रेन का किराया एसी बसों के मुकाबले ज्यादा होना ट्रेन को यात्री न मिलने की बड़ी वजह बताया जा रहा है।
देखें वीडियो- गुलाब का फूल देकर लड़के की बांहों में झूली लड़की, कॉलेज में सरेआम बोली I LOVE YOU
Published on:
08 Aug 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
