2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति पत्नी में होती है लड़ाई तो बस Bedroom में कर दें छोटा सा बदलाव

बेडरूम वास्तु टिप्स अपनाएंगे तो परिवार में आ जाएगी खुशहाली

2 min read
Google source verification
fotojet_1.jpg

भोपाल. हर घर में कभी न कभी पति-पत्नी के बीच छोटी मोटी बातों को लेकर अनबन हो ही जाती है। ये एक सामान्य सी बात है। हालांकि, कुछ लोगों के घरों में ये समस्या आए दिन की है। पति पत्नी के बीच का तनाव मानसिक तौर पर दोनो ही को परेशान रखता है। कई बार तो रिश्तों में तकरार इतनी बढ़ जाती है कि, रिश्ते टूटने तक की नौबत आ जाती है। ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के साथ साथ परिवार के अन्य सदस्य भी चिंचित रहते हैं। हालांकि, हर घर की अलग अलग कहानी भी होती है।

लेकिन, क्या कभी आपने सोचा है कि, आखिर इन छोटी-छोटी सी कई बार बेवजह की बातों के कारण पति-पत्नी के बीच तकरार होने का कोई धार्मिक कारण तो नहीं है? रसिद्ध वास्तुशास्त्री डॉ. जयेंद्र दीक्षित ने बताया कि, इसका एक कारण घर और खासतौर पर कारण बेडरूम का वास्तु हो सकता है। क्योंकि, कई बार लोगों को रिश्तों के बीच अशांति का कारण तक पता नहीं होता। पति-पत्नी के बीच कितना ही प्रेम हो, ये मधुर संबंध पलभर में ही बिगड़ जाते हैं। मगर वास्तुशास्त्र में घर को कुशहाल बनाने पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाने और में सुख समृद्धि बढ़ाने के तरीके दिये गए हैं।

न लगाए आइना, रखें एक ही चादर
वास्तु के अनुसार बैडरूम में कभी भी आइना नहीं लगाना चाहिए। बेडरूम में दपज़्ण का रिफ्लैक्शन बेड पर होने से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इससे कमरे में सोने वालों के स्वास्थ पर इसका असर तो पड़ता ही है। साथ ही संबंधों में दूरी और मानसिक तनाव बढ़ता है। इसके अलावा विवाहित लोगों को बेडरूम में बेड पर एक ही गद्दे और बेड का इस्तेमाल करना चाहिए। बेड, बेडशीट और गद्दा अलग-अलग होना भी संबंधों में दूरियां बढ़ाता है।

वैसे तो कहा जाता है कि, हमें अपनी प्रकृति बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए। लेकिन वास्तु के अनुसार बैडरूम में पौधे रखना स्वास्थ्य और धन दोनों के लिए नुकसान दायक हो सकता है। इससे रिश्तों में उतार चढ़ाव आते हैं। वहीं, दूसरी ओर बैडरूम में रोशनी की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि रोशनी बेड पर सीधी न पड़े। प्रकाश हमेशा पीछे या बांयी ओर से आनी चाहिए। वास्तु विज्ञान के अनुसार, बेडरूम में पानी का फव्वारा और पानी वाली पेंटिंग नहीं होनी चाहिए।