
Announcement of BJP District Presidents in MP
VD Sharma- एमपी बीजेपी के नए कप्तान के लिए सुगबुगाहटें तेज हो चुकी हैं। प्रदेश बीजेपी को 2 जुलाई को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 30 जून से शुरु होगी और 2 जुलाई तक चलेगी। मध्यप्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 1 जुलाई को भोपाल आएंगे और चुनाव के अहम चरण की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल होंगे और अगले दिन यानि 2 जुलाई को बीजेपी की बैठक में नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एमपी में चुनाव के लिए पूरा संगठन तैयार है।
बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने वीडी शर्मा की जगह एमपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम तय कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 2 जुलाई को नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए करीब 1 दर्जन वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी बताई जा रही है।
प्रदेश में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यह वर्ष भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी वर्ष है, और इसी परिप्रेक्ष्य में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक संगठन की चुनावी तैयारी पूरे जोर पर है।
नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा-
भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के लिए ये चुनावी वर्ष है। चुनावी वर्ष होने के परिप्रेक्ष्य में देश के अंदर बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक चुनाव की प्रक्रिया है। मध्यप्रदेश के अंदर भी हमारा पूरा चुनाव, सब कुछ कंप्लीट हो चुका है… मध्यप्रदेश ने इतिहास बनाया है कि पूरे 65 हजार बूथों पर पूर्णत: चुनाव संपन्न होकर… मंडल से लेकर सभी कार्यसमितियां तैयार हो गई हैं…मध्यप्रदेश में चुनाव की प्रक्रिया है…प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया है…अभी 30 तारीख, 1 तारीख, 2 तारीख को संपन्न होगी… हमारे चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान 1 तारीख को पहुंचेंगें और इस नाते से जो शेष बचा हुआ काम है वो भी 2 तारीख को मध्यप्रदेश के अंदर पूरा करेंगे…
Published on:
29 Jun 2025 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
