
प्रमुख हाईवे भारी वाहनों के लिए सावन में बैन
भोपाल. 4 जुलाई से सावन माह की शुरूआत हो रही है। सावन में शिवपूजा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जानेवालों की संख्या बढ़ जाती है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी निकलती है। शिवभक्तों और कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एमपी का एक प्रमुख हाईवे भारी वाहनों के लिए सावन में बैन कर दिया गया है। खंडवा से इंदौर आने जाने के लिए सबसे व्यस्त सड़क पर भारी वाहन बैन किए गए हैं।
खंडवा से इंदौर और इंदौर से खंडवा की ओर जानेवाले लोगों को सावन के महीने में परेशान होना पड़ेगा। इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिन में कोई भी भारी वाहन सावन में इस हाईवे से नहीं निकल सकेगा। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार 10 जुलाई से प्रारंभ होकर यह आदेश 28 अगस्त तक लागू रहेगा। हाईवे पर खंडवा से इंदौर के बीच भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। ओंकारेश्वर जानेवाले कावड़ियों की भीड़ से रास्ते पर कई बार जाम लगता है जिससे लोगों को खासी परेशानी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मार्ग पर भारी वाहनों को बैन कर दिया है।
खंडवा से इंदौर आने जाने के लिए यह सबसे व्यस्त सड़क है। इस हाईवे पर 24 घंटे आवाजाही लगी रहती है। अब 10 जुलाई को सावन सोमवार से 28 अगस्त तक यहां भारी वाहन बैन रहेंगे। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर भारी मालयान वाहन को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लागू रहेगा।
Published on:
03 Jul 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
