11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी और ‘तांडव’ करेगा मानसून, कई जगह जोरदार बारिश के साथ बाढ़ का अलर्ट

very heavy rain alert: मध्य प्रदेश में मानसून ने कहर बरपा रखा है। औसत से 67% ज़्यादा बारिश, कई ज़िलों में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बन रहे हैं। (weather update)

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Jul 18, 2025

very heavy rain alert mp red zones flood weather update

very heavy rain alert mp red zones flood weather update (फोटो सोर्स- Patrika.com)

very heavy rain alert: मध्य प्रदेश में अब तक औसतन 487.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 67% ज़्यादा है। विंध्य और निमाड़ क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हैं। हरदा में एक सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी बह गई, लेकिन वह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। खंडवा में अजनाल नदी के पुल पर पानी आने से हाईवे बंद है। डिंडोरी और मऊगंज में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके (weather update)

सतना-मैहर जलसमाधि में, ग्वालियर-चंबल में रेड अलर्ट

सतना और मैहर ज़िले पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं। रामघाट और भरतघाट की 100 से ज़्यादा दुकानें पानी में डूब गईं। 50 से ज़्यादा नदियां और नाले उफान पर हैं और 100 गांवों का ज़िला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। उत्तर प्रदेश से आ रहे मौसमी सिस्टम के चलते ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यहाँ 10 इंच तक बारिश का अनुमान जताया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

भोपाल में बादलों का डेरा

राजधानी भोपाल में गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहे। अरेरा हिल्स में 25 मिमी और बैरागढ़ में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। दृश्यता भी घटकर 2000 मीटर रह गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। हल्की से मध्यम बारिश जारी है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

रेड अलर्ट: ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, मऊगंज, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर।

ऑरेंज अलर्ट: मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, सागर और मैहर।