12वीं के स्टूडेंट की फिल्मी स्टाइल में पिटाई, निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो वायरल हुआ
भोपालPublished: Nov 06, 2022 12:36:30 pm
बच्चे को गहरे जख्म, दर्द से चीख नहीं निकले इसलिए मुंह में ठूंसा कपड़ा


बच्चे को गहरे जख्म
भोपाल. राजधानी के कोलार इलाके में एक छात्र को उसके साथियों ने फिल्मी स्टाइल में घेरकर पीटा। दो लोगों ने पीड़ित के हाथ.पैर पकड़कर हवा में लटका दिया और बाकी ने उस पर कोड़े डंडों से हमले किए। पीड़ित की चीखें नहीं निकले, इसलिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। 29 अगस्त को हुई घटना के बाद वीडियो वायरल किया गया जिसके बाद कोलार पुलिस ने मामला दर्ज किया। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।