scriptVideo made of 12 student naked went viral | 12वीं के स्टूडेंट की फिल्मी स्टाइल में पिटाई, निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो वायरल हुआ | Patrika News

12वीं के स्टूडेंट की फिल्मी स्टाइल में पिटाई, निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो वायरल हुआ

locationभोपालPublished: Nov 06, 2022 12:36:30 pm

Submitted by:

deepak deewan

बच्चे को गहरे जख्म, दर्द से चीख नहीं निकले इसलिए मुंह में ठूंसा कपड़ा

 

school_student_pitai.png
बच्चे को गहरे जख्म
भोपाल. राजधानी के कोलार इलाके में एक छात्र को उसके साथियों ने फिल्मी स्टाइल में घेरकर पीटा। दो लोगों ने पीड़ित के हाथ.पैर पकड़कर हवा में लटका दिया और बाकी ने उस पर कोड़े डंडों से हमले किए। पीड़ित की चीखें नहीं निकले, इसलिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। 29 अगस्त को हुई घटना के बाद वीडियो वायरल किया गया जिसके बाद कोलार पुलिस ने मामला दर्ज किया। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.