31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आप तो नहीं पी रहे मिनरल वाटर के ‘टैग’ पर नाले का पानी

नाले से निकली पाइप लाइन के लीकेज से भरे जा रहे वाटर कैंपर...वायरल हुआ वीडियो...

2 min read
Google source verification
bhopal_minral_water.jpg

,,

भोपाल. आज के दौर में पीने के पानी की किल्लत के बीच मिनरल वाटर का धंधा जोरों पर चल रहा है। वाटर कैंपर के जरिए छोटे-बड़े दफ्तरों, शादियों व अन्य छोटे मोटे कार्यक्रमों में और यहां तक कि कई घरों में भी वाटर कैंपर के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। लेकिन क्या जो पानी इन वाटर कैंपर के जरिए आप तक पहुंचाया जा रहा है वो वाकई में शुद्ध है ? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो इन वाटर कैंपर में भरे जाने वाली शुद्धता पर सवाल खड़े कर रहा है। वायरल वीडियो में नाले से निकली पाइपलाइन के लीकेज से वाटर कैंपर भरते हुए दो लोग नजर आ रहे हैं।

वाटर कैंपर में नाले का पानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो व्यक्ति नाले से निकली पाइपलाइन के लीकेज के पानी को वाटर कैंपर में भरते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो भोपाल के कोलार इलाके के नयापुरा का बताया जा रहा है। जहां से केरवा डैम की पाइप लाइन गुजरी है। मेन रोड पर एक मैरिज गार्डन के सामने नाले से निकली पाइपलाइन में लीकेज से निकल रहे पानी को वाटर कैंपर में भरते हुए दो लोगों को इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। दोनों व्यक्ति नाले से निकल रहे पानी को वाटर कैंपर में भरते हैं और फिर उन्हें लोडिंग वाहन के जरिए वहां से ले जाते हैं। जाहिर है बाद में इन वाटर कैंपर की सप्लाई होटल, दफ्तर या फिर शादी या फिर किसी के घर में की गई होगी। एक्स्पर्ट्स का कहना है कि ये पानी इंसान की सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है और इसे पीने से स्टोन व लीवर से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- गंदी नाली के पानी से सब्जियां धोते हुए दिखा रहा था दांत, वीडियो वायरल

नाले के पानी में धुल रही थीं सब्जियां
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर के महीने में भी भोपाल में ही एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें एक युवक नाले के पानी में सब्जियां धो रहा था। नाले में सब्जियां धोने वाला वीडियो भोपाल की सिंधी कॉलोनी इलाके का था। तब वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने नाले में सब्जी धोने वाले युवक पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे और उसकी बाद में गिरफ्तारी भी हुई थी।

देखें वीडियो- नाले के पानी में धुल रहीं सब्जियां, वायरल वीडियो