17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फन फैलाकर शिवलिंग से लिपट गया यह नाग, देखें VIDEO

भोलेनाथ ने अपने गले में जहरीला नाग धारण कर रखा है। यदि ऐसा ही नाग किसी मंदिर में आ जाए और शिवलिंग से लिपट जाए तो श्रद्धालुओं का तांता लगना स्वाभाविक ही है।

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jul 19, 2016

Shiva And Snake

Shiva And Snake


भोपाल। भोलेनाथ ने अपने गले में जहरीला नाग धारण कर रखा है। यदि ऐसा ही नाग किसी मंदिर में आ जाए और शिवलिंग से लिपट जाए तो श्रद्धालुओं का तांता लगना स्वाभाविक ही है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर में यह नजारा देखने वालों की उस समय भीड़ लग गई, जब एक बड़ा नाग अपना फन फैलाए फुफकारते हुए मंदिर में जा घुसा। उसके बाद वह शिवलिंग के पास जाकर बैठ गया। वह किसी को भी अपने नजदीक नहीं किसी को नहीं आने दे रहा था। जो भी उसके पास जा रहा था वह फुफकार रहा था।


हबीबगंज रेलवे स्टेशन स्थित भवानी मंदिर में है यह शिव मंदिर। यहां के पुजारी पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक मंदिर में यह नाग अचानक आ गया। उस समय मंदिर में कोई नहीं था। वह शिवलिंग तक पहुंच गया और लिपट गया।






शर्मा ने बताया कि जब वे भोग लगाने आए तो मंदिर में लगे पीपल के पेड़ की खोह से एक नाग निकला आया। ऐसा माना जाता है की इस मंदिर में नाग देवता का वास है। वह पहले भी मंदिर में आ चुका है।



वह करीब 30 मिनट तक शिवलिंग से लिपटा रहा और वहीं घूमता रहा। थोड़ी देर बार किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर वह मंदिर के बाहर निकला और झाड़ियों में ओझल हो गया। जैसे-जैसे लोगों इस नाग के बारे में पता चलता गया, मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। आज भी श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।


Shiva And Snake Relationship


hiva And Snake Relationship






ये भी पढ़ें

image