भोपाल। भोलेनाथ ने अपने गले में जहरीला नाग धारण कर रखा है। यदि ऐसा ही नाग किसी मंदिर में आ जाए और शिवलिंग से लिपट जाए तो श्रद्धालुओं का तांता लगना स्वाभाविक ही है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर में यह नजारा देखने वालों की उस समय भीड़ लग गई, जब एक बड़ा नाग अपना फन फैलाए फुफकारते हुए मंदिर में जा घुसा। उसके बाद वह शिवलिंग के पास जाकर बैठ गया। वह किसी को भी अपने नजदीक नहीं किसी को नहीं आने दे रहा था। जो भी उसके पास जा रहा था वह फुफकार रहा था।