scriptबड़ी खबर: बीजेपी को विधानसभा चुनाव में लग सकता है बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने गुजरात में संभाली कांग्रेस की कमान | vidhan sabha chunav scindia start leading congress in gujarat news | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर: बीजेपी को विधानसभा चुनाव में लग सकता है बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने गुजरात में संभाली कांग्रेस की कमान

गुजरात चुनाव में होने वाला है घमासान, मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गजों के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता सिंधिया ने संभाली गुजरात चुनाव प्रचार की कमान…।

भोपालDec 11, 2017 / 03:40 pm

Manish Gite

vidhan sabha chunav

 

भोपाल। गुजरात के विधानसभा चुनाव में अब भाजपा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमान संभाल ली है। वे अहमदाबाद, वडोदरा, लिमखेड़ा और गरबाड़ा के कांग्रेस की 10 सीटों के लिए प्रचार में जुट गए हैं। सिंधिया के प्रचार की कमाल संभालते ही भाजपा को अपने क्षेत्र की चिंता सताने लगी है।

 

वडोदरा के दामाद हैं सिंधिया

माना जा रहा है कि कांग्रेस ने गुजरात के राजपरिवार के दामाद होने के कारण सिंधिया को इस प्रचार अभियान में उतारा है। सिंधिया के जरिए कांग्रेस युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए आकर्षित करना चाहती है। सिंधिया का विवाह वडोदरा के गायकवाड़ मराठा राजघराने में 2 दिसंबर 1994 को हुआ था। उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी इसी राजघराने की बेटी हैं। सिंधिया अहमदाबाद के साथ ही अपने ससुराल वडोदरा में भी कई सभाओं में वोट मांगेंगे।

 

मराठा राजपरिवार वाले क्षेत्रों में करेंगे सभाएं
सांसद सिंधिया को इन क्षेत्रों की कमान इसलिए दी गई है क्योंकि यह क्षेत्र मराठा राजपरिवार के प्रभाव वाला है।

 

पिछले माह भी की थी कई सभाएं
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले माह 16 और 17 नवंबर को भी कई सभाएं कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया था। इस दौरान उन्होंने कई युवा और महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था।

 

नरोत्तम मिश्र और नरेंद्र तोमर को भी मिली है अहम जिम्मेदार
गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्र को भी सौराष्ट्र की 26 सीटों को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा मध्य गुजरात का जिम्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है। तोमर और मिश्र अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। उत्तरप्रदेश में भाजपा की जीत दिलाने में योगदान देने वाले नरोत्तम मिश्र को अब गुजरात चुनाव के सौराष्ट्र का जिम्मा है। दोनों ही दिग्गजों ने पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ चुनावी सभाएं कीं।

MUST READ:

ग्रेट खली को देखते रह गए सीएम शिवराज सिंह, गर्दन उठाकर करनी पड़ी बात
विवादित थी ओशो की रियल LIFE, इस आश्रम में लगती थी सेक्स की मंडी
भारत में पंडित बनकर गूगल ने कराई शादी, जानिए कैसे पूरी हुई रस्में
कई महलों की मालकिन है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, कई बड़ी हस्तियां हुई इनकी मुरीद
भाजपा सांसद ने मोदी सरकार को लेकर किया गोपनीय खुलासा, सरकार में मची खलबली!
बिग ब्रेकिंग: विराट-अनुष्का की शादी का सीक्रेट प्लान लीक! एमपी वाली चाची ने कह दी ये बात
भारत में कभी भी हो सकता है बड़ा हमला, इस वायरस से बचाव के लिए अलर्ट जारी
खुशखबरी: रिटायर होने पर 20 लाख रुपए ग्रेच्युटी मिलेगी, ONLINE कैलकुलेट करें अपना पैसा
भाजपा का बड़ा ऐलान: अगली दिवाली अयोध्या के राम मंदिर में मनेगी
बड़े-बड़े स्पॉ सेंटर को फेल कर देता है नवाबी दौर का शाही अंदाज
बड़ी खबरः अब 5वें वेतनमान वालों को मिलेगा सातवां वेतनमान!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो