31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिन्दुत्व की राह पर कांग्रेसः धार्मिक रंग में नजर आए कमलनाथ, बीजेपी पर बोला हमला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के बाद जबलपुर पहुंचे कमलनाथ...। सिंधिया पर भी किया कटाक्ष...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 21, 2023

kamal-01.png

,,

भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (kamal nath) शनिवार को जबलपुर दौरे पर थे। इस दौरान वे धार्मिक रंग में नजर आए। उन्होंने गाय की पूजा की और पूड़ी खिलाई, यज्ञ मं आहुति दी, वहीं गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना भी की। जब मीडिया ने उनसे इस बारे में चर्चा की तो कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने कोई धर्म का ठेका ले रखा है। हम धर्म की पब्लिसिटी नहीं करते, यह हमारी अंदरुनी भावना है।

कमलनाथ शनिवार को जबलपुर के बरगी विधानसभा स्थित नादिया घाट पहुंचे थे। उन्होंने यहां कई धार्मिक अनुष्ठान किए और 21 फीट ऊंचे नंदीश्वर शिवलिंग का पूजन और हवन किया। उन्होंने कहा कि मुझे जबलपुर में नर्मदा नदी के पूजन का सौभाग्य मिला है। कमलनाथ ने कहा कि मैंने देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है। यह मैंने अपनी भावना से बनवाया है। सबकी अपनी-अपनी भावनाएं होती हैं।

यह भी पढ़ेंः

कमलनाथ का वादाः कांग्रेस की सरकार बनी तो 6 माह में खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती
एमपी में पुरानी पेंशन लागू होगीः कमलनाथ बोले- कर्मचारियों को हम देंगे सम्मान का जीवन

मिशन 2023 की है तैयारी

इस बीच कमलनाथ ने यह इशारा भी किया कि वर्ष 2023 में कांग्रेस के धर्म के आधार पर चुनाव लड़ सकती है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कटाक्ष किया। कमलनाथ ने कहा कि अब कांग्रेस को तोपों की कोई जरूरत नहीं है। जनता उनकी ही 15 माह की सरकार को याद कर रही है।

बिसेन की चुनौती स्वीकार

इधर, कमलनाथ ने बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन की छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकार कर लिया। कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें बालाघाट से टिकट नहीं मिल रही है, तो वे भागकर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि वे 2023 के चुनाव में सच्चाई का साथ देगी।