
MP Election 2023 : विंध्य जनता पार्टी ने घोषित किए 25 उम्मीदवार, जानें खुद कहां से चुनाव लड़ेंगे नारायण त्रिपाठी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा से बगावत कर खुद की विंध्य जनता पार्टी बनाने वाले नारायण त्रिपाठी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। वीजेपी ने मध्य प्रदेश की 25 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं, पार्टी के संस्थापक नारायण त्रिपाठी खुद सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
पार्टी ने इन्हें चुनाव मैदान में उतारा
विंध्य जनता पार्टी ने पहली सूची में 25 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें सतना जिले की सतना विधानसभा सीट से हरिओम गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया गया है, जबकि मैहर सीट से खुद नारायण त्रिपाठी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा अमरपाटन से शशि सत्येंद्र शर्मा को टिकट दिया है, रैगांव से आरती शर्मा मैदान में हैं, सेमरिया से हासिफ मोहम्मद अली को टिकट दिया है, त्यौंथर से कमांडो अरुण गौतम को टिकट मिला है, देवतालाब से कुंजबिहारी तिवारी उम्मीदवार हैं, गुढ़ से शिवमोहन शर्मा को टिकट मिला है, चुरहट से अरुण द्विवेदी उम्मीदवार हैं, सीधी से वाल्मीकि तिवारी प्रत्याशी बनाए गए हैं, सिंहावल से आशीष मिश्रा को तो वहीं चितरंगी से रामकृष्ण कोल को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसके अलावा सिंगरौली सीट से कुंदन पांडेय, ब्यौहारी से लेखन सिंह, जयसिंहनगर से फूलमती सिंह, जैतपुर से हीरालाल पनिका, अनूपपुर से प्यारेलाल पनिका, पुष्पराजगढ़ से अमृतलाल सोनवानी, बांधवगढ़ से धूप सिंह, मानपुर से राजकुमार बैगा, शहपुरा से मदन सिंह परस्ते, डिंडोरी से सितार मरकाम, भोपाल दक्षिण पश्चिम से मनीष पांडेय, महू से बैद्यनाथ मिश्रा को टिकट दिया है और बड़ामलहरा से दिनेश यादव को टिकट दिया गया है।
विंध्य का पुनर्निमाण देश की आजादी के समान- त्रिपाठी
नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विकास के लिए विंध्य प्रदेश जरूरी है। मैंने हमेशा विंध्य की बात उठाई है। बीजेपी में बात रखी तो हमें बागी बना दिया गया। फिर हमने ये तय किया कि किसी और से उम्मीद लगाने के बजाए अब खुद ही सब करना पड़ेगा। आखिरी समय पता चला कि हमारी पार्टी को मान्यता मिल गई है। विंध्य का दौबारा निर्माण देश की आजादी की तरह है। विंध्यवासियों के साथ धोखा हुआ। किसी सरकार ने हमारी नहीं सुनी। 20 साल से भाजपा सरकार है, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। विंध्यवासी प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए आगे आए, हमारे यहां काफी संसाधन हैं, फिर भी रोजगार नहीं है। हमारा उद्देश सिर्फ विंध्य का पुनर्मिर्माण करना है।
Published on:
27 Oct 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
