
Trending Video : आजकल ऑनलाइन फूड कंपनी के जरिए खाना मंगाना बेहद आम हो गया है। बड़े शहरों में तो लोग हर रोज या फिर हफ्ते में एक दो दिन इनके जरिए खाना मंगा ही लेते हैं। लेकिन क्या फूड डिलेवरी कंपनियां और उनके डिलेवरी बॉय आप तक ठीक से खाना पहुंचा रहे हैं। ये सवाल इसलिए क्योंकि एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो फूड डिलेवरी कंपनी के डिलेवरी बॉय की हरकत को बेनकाब कर रही है। जिस कंपनी के डिलेवरी बॉय की हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो zomato कंपनी का बताया जा रहा है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की गड़बड़ी का वीडियो सामने आया है।
देखें वीडियो-
ट्रैफिक सिग्नल डिलेवरी बॉय की हरकत ?
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो किस जगह का इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पत्रिका भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि ट्रैफिक सिग्न पर डिलेवरी बॉय सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार कर रहा है। इसी दौरान कार में सवार किसी शख्स ने उसका वीडियो बनाया है जिसमें वो बैग में हाथ डालकर कुछ खाना निकालकर खाते नजर आ रहा है। क्या जो खाना डिलेवरी बॉय ने निकालकर खाया वो किसी कस्टमर का था ये सवाल इसके बाद खड़ा हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
ट्रैफिक सिग्नल पर डिलेवरी बॉय की हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया। कुछ ही देर में इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई और अधिकतर लोगों ने इसे गलत बताया है। कई यूजर ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि ऐसे में ग्राहक तक साफ और स्वच्छ खाना कैसे पहुंचेगा ? तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि अधिकतर बार ऐसा होता है कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
देखें वीडियो-
Published on:
08 Aug 2023 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
