18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसपेरेंट छत वाली ट्रेन शुरू, मात्र 690 रुपए में लें सुहाने सफर का मजा

-पर्यटन मंत्री और विश्वास सारंग ने दिखाई हरी झंडी, पहले दिन कोच में 70 यात्रियों ने किया सफर- बड़ी-बड़ी कांच वाली खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां कोच को बनाती हैं खास

2 min read
Google source verification
93d33864-0c4c-11ed-a378-1a442e49ad85_1658776022051.jpg

Vista Dome coach

भोपाल। रानी कमलापति से जबलपुर जाने वाली शाम की ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टा डोम कोच लगाने की शुरुआत कर दी गई है। पहले दिन इस कोच में 70 यात्रियों ने सफर किया। आरकेएमपी से नर्मदापुरम तक 42 यात्रियों ने सफर किया जबकि बाकी यात्रियों ने आगे के स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की। मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित समारोह में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री विश्वास सारंग और डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विस्टाडोम कोच गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में रानी कमलापति स्टेशन से 16 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में जबलपुर स्टेशन से 17 अगस्त से लगने लगेगा। जनशताब्दी एक्सप्रेस दोनो दिशाओं में रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम और मदन महल स्टेशन पर रुकेगी।

नर्मदापुरम तक का किराया 690 रुपए

विस्टाडोम कोच का किराया रानी कमलापति स्टेशन से नर्मदापुरम तक 690/-, इटारसी तक 705/-, पिपरिया तक 870/-, गाडरवारा तक 1020/- , नरसिंहपुर तक 1150/-, श्रीधाम तक 1230/-, मदनमहल तक 1365/- और जबलपुर स्टेशन तक 1390/- रुपए प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। उद्घाटन के बाद पहले दिन विस्टाडोम कोच में रानी कमलापति स्टेशन से नर्मदापुरम तक 42, रानी कमलापति से इटारसी तक 2, नर्मदापुरम से पिपरिया तक 25 एवं नर्मदापुरम से जबलपुर तक 1 यात्री सहित कुल 70 यात्रियों ने यात्रा की।

विस्टाडोम कोच ट्रेन में सफर में ये सुविधाएं

-विस्टाडोम कोच ऐसे डिब्बे हैं, जिनमें चौड़ी खिड़कियां हैं और छतें भी कांच की हैं, पारदर्शी छत इसका खास आकर्षण है। प्रकृति प्रेमी इस कोच में यात्रा के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे।

-कोच में यात्रियों के लिए कुल 44 सीटें हैं। ये सीटें आरामदायक तो हैं ही, पैर फैलाने के लिए भी काफी जगह है। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग आराम से सफर कर सकते हैं।

-सीटों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें चारों ओर घुमाया जा सकता है, यानी यात्री सामने की ओर मुंह करके बैठने को मजबूर नहीं होगा, बल्कि जिस दिशा में चाहे, देख सकेगा।

-विस्टाडोम कोच में यात्रा के दौरान पर्यटकों को प्रकृति के विहंगम दृश्य देखकर एक रोमांचक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा। यह कोच ग्लास रूफ टॉप, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

-कोच में यात्रियों के लिए मल्टी-टियर स्टील लगेज सेल्फ, स्नैक टेबल, पर्यटकों के अनुकूल लाउंज, माइक्रोवेव ओवन, कॉफी मेकर और रेफ्रिजरेटर के साथ एक मिनी पेंट्री कार की सुविधा उपलब्ध है।