20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivah Shubh Muhurat 2023: कल से फिर शुरु होंगे मांगलिक कार्य, जुलाई तक 80 से ज्यादा हैं शुभ मुहूर्त, यहां देखें लिस्ट

विवाह की बेला आई नजदीक, कल से गूंजेंगीं शहनाइयां....

2 min read
Google source verification
capture.jpg

vivah shubh muhurat

भोपाल। इन दिनों खरमास चल रहा है, जिसके कारण विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन सहित सभी बड़े मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्यों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। विवाह के शुभ मुहूर्त भी 16 जनवरी से शुरू होंगे, और सिर्फ अप्रेल को छोड़कर जून तक हर माह विवाह के शुभ मुहूर्त विद्यमान रहेंगे। सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश 14 और 15 जनवरी की मध्यरात्रि में होगा। मकर के सूर्य के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत होगी। पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि मकर संक्राति के साथ ही सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे और वैवाहिक सहित बड़े मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। इस साल फरवरी, मई और जून में जमकर शादियां रहेगी।

मार्च, अप्रेल में भी लगेगा खरमास

दिसम्बर जनवरी के बाद मार्च-अप्रेल में एक बार फिर खरमास लगेगा। खरमास 15 मार्च से 14 अप्रेल तक लगेगा। इस दौरान सूर्य मीन राशि में रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य का मीन राशि में प्रवेश खरमास कहलाता है, इसलिए इस माह में शादियां सहित बड़े मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं।

2023 में विवाह मुहूर्त

जनवरी: 17, 18, 19, 22, 25 से 27,30 31

फरवरी: 1, 6 से 17, 22, 23

मार्च: 5 से 14

अप्रैल माह - मुहूर्त नहीं

मई: 2, 3 ,4 ,6 ,7 ,8 ,11, 15 ,16 ,20 ,21, 26 ,27 ,28, 29 ,30

जून: 1,3,4,5,7, 11 ,12, 13 ,16, 17, 22, 23,24, 25, 26, 27

जुलाई से अक्टूबर तक मुहूर्त नहीं

नवंबर: 23 ,24 27 ,28, 29

दिसंबर: 3, 4, 5 ,6, 7 ,9, 11, 13, 14, 15

साल का पहला अबूझ मुहूर्त 26 को

इस साल वसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा। विवाह कार्यों के लिए यह दिन विशेष शुभ माना गया है। साल में पड़ने वाले अबूझ मुहूर्तों में वसंत पंचमी का दिन भी शामिल है। माना जाता है कि इस दिन जो जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधते हैं, उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है। इसलिए इस दिन बड़ी संख्या में विवाह होते हैं। वसंत पंचमी के मुहूर्त पर शहर में सामूहिक विवाह सम्मेलनों की भी धूम रहेगी और अनेक संगठनों की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन किए जाएंगे।