
छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा
भोपाल. ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से चर्चाओं में आए डायरेक्टर विवेकरंजन अग्निहोत्री ने छात्र—छात्राओं की मदद करने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने की बात कही है. डायरेक्टर विवेकरंजन अग्निहोत्री ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय (एमसीयू) के छात्र—छात्राओं के लिए यह स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही डायरेक्टर की पत्नी अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी यहां के स्टूडेंट की हरसंभव मदद करने का आश्वासन देते हुए चुनिंदा स्टूडेंट को फिल्मों में काम देने का भी वादा किया है. अग्निहोत्री दंपत्ति पिछले दिनों भोपाल आए थे और माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में आयोजित फिल्मोत्सव में भी शामिल हुए थे।
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय कुलपति केजी सुरेश का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म डायरेक्टर अग्निहोत्री ने छात्र—छात्राओं को स्कॉलरशिप देने की बात कही है। सार्थक सिनेमा बनाने में रुचि रखने वाले छात्र—छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।
पांचों विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप पूरे पांच वर्ष तक दी जाएगी- विवेकरंजन अग्निहोत्री ने कहा है कि विश्वविद्यालय में फिल्म अध्ययन के लिए पांच विद्यार्थियों को वे 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप देंगे। पांचों विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए की यह स्कॉलरशिप पूरे पांच वर्ष तक दी जाएगी। इसे लेकर कुलपति एक विशेष कमेटी का गठन करेंगे, जो स्कॉलरशिप के लिए हुनरमंद छात्रों का चयन करेगी। इतना ही नहीं, डायरेक्टर विवेकरंजन अग्निहोत्री के साथ ही उनकी पत्नी पल्लवी जोशी भी विवि के विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आई हैं. पल्लवी जोशी ने ऐसे छात्रों को आने वाली फिल्मों में काम करने का अवसर देने की बात कही है। कुलपति के मुताबिक उनका पत्र प्राप्त होते ही ऐसे छात्रों का चयन किया जाएगा।
गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी विस्थापितों के दर्द को रेखांकित करती है। मामूली बजट में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देशभर में धूम मचा रही है. मूवी ने सफलता के नए प्रतिमान स्थापित कर दिए हैं।
Published on:
01 Apr 2022 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
